Raigarh Crime News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के रायगढ़ जिले में बेटे ने तांत्रिक के कहने पर अपने मां-बाप की हत्या कर दी है. तांत्रिक ने पिता पर जादू टोना करने का आरोप लगाया था. इसी शक में बेटे ने अपने साथियों के साथ मिलकर अपने ही पिता की हत्या कर दी और लाश में पत्थर फेंक कर नदी में फेंक दिया ताकि शव न मिल सके. हालांकि पुलिस ने बेटे समेत 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.


अंधविश्वास में नाबालिग बेटे ने अपने ही माता पिता को मौत के घाट उतार दिया


यह मामला 1 अगस्त का है. जिले के सरिया थाना क्षेत्र के नदीगांव में महानदी पुल के नीचे से पुलिस ने दो शव बरामद किए थें. इसके बाद पुलिस की टीम ने हत्या के अज्ञात आरोपित की तलाश शुरू कर दी थी. दोनों मृतकों की शिनाख्त के लिए सोशल मीडिया पर मृतकों की पहचान के लिए अभियान चलाया गया. इतना ही नहीं, पुलिस ने रायगढ़ जिले और पड़ोसी राज्य उड़ीसा के पास मृतकों की तस्वीरें लगाई. इसके बाद सरिया पुलिस को दोनो की पहचान मिल गई. दोनों मृतक जशपुर जिले के रहने वाले सुकरू यादव और मनमती यादव हैं. 30 जुलाई को बेटे ने अपने साथियों और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर हत्या को अंजाम दिया.


पुलिस ने नाबालिग बेटे के साथ 7 आरोपियों की गिरफ्तार किया


पुलिस ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस मामले का खुलासा किया है. रायगढ़ के एसपी अभिषेक मीणा ने बताया कि हत्या के बाद गुपचुप तरीके से शव को छिपाने के लिए नदी में फेंक दिया गया था. शव के साथ एक भारी पत्थर भी बांधा गया था ताकि शरीर पानी से बाहर न आए. लेकिन जब शव पानी के ऊपर तैरने लगा तो ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. दोनों की पहचान के बाद पुलिस ने मृतक के बेटे से पूछताछ की, जिसके बाद हत्या की पूरी कहानी सामने आई. पुलिस ने आगे बताया कि लैलूंगा, जशपुर के विभिन्न इलाकों से 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और हत्या के आरोपियों में एक दशरथ यादव और तांत्रिक को ढूंढा जा रहा है.


हत्याकांड में मृतक का दामाद भी शामिल था


इस हत्याकांड में मृतक के दामाद भी शामिल था. पत्रकारों के सवाल पर आरोपी ने हत्या की पीछे वजह बताते हुए कहा कि उसकी पत्नी का भाई इस हत्या कांड के साजिश में था. घर में सब लोगों की तबियत खराब होती थी. इसलिए नाबालिग एक तांत्रिक के पास गया और तांत्रिक ने दोनों को खत्म करने के लिए कहा. 30 जुलाई की रात रस्सी से गला दबा कर हत्या की गई. इसके बाद शव में पत्थर बांधकर नदी में फेंक दिया गया और सब घर चले गए थे. वहीं मृतक के बड़े भाई ने सभी आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है.


यह भी पढ़ेंः


Swine Flu: रायपुर में स्वाइन फ्लू से चार साल की बच्ची की मौत, डॉक्टरों की सलाह- लापरवाही न बरतें, फौरन टेस्ट कराएं


Bastar News: वर्ल्ड म्यू थाई चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ के युवराज सिंह का चयन, देश के लिए गोल्ड की उम्मीद