Raigarh Police Transfer: रायगढ़ पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने आरक्षक से लेकर सहायक उप निरीक्षक तक कई पुलिस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं. एसपी ने ये आदेश प्रशासनिक आवश्यकता को ध्यान में रखने के साथ ही पुलिस अधिकारियों द्वारा दिए गए आवेदन पत्र पर विचार करने के बाद किया है. गुरुवार की शाम जारी इस आदेश मे 12 पुलिस अधिकारी और कर्मचारी शामिल हैं.


विभाग की व्यवस्था सुधारने के लिए लिया गया फैसला


रायगढ़ में पुलिस अधीक्षक के रूप में तैनात होने के बाद अभिषेक मीणा ने विभाग की व्यवस्था को सुधारने और जरूरतों के हिसाब से पुलिस अधिकारी और कर्मचारी का तबादला करना शुरू कर दिया है. एसपी अभिषेक मीणा ने गुरुवार की शाम जिन अधिकारियों को तबादला आदेश जारी किया है, उनमें शामिल 12 लोगों में एक सहायक उपनिरीक्षक, दो प्रधान आरक्षक, एक महिला आरक्षक और आठ आरक्षकों के नाम शामिल हैं. गौरतलब है कि जब किसी जिले मे कोई नया आईपीएस पुलिस अधीक्षक के तौर पर पदस्थ होता है तो विभाग क्षेत्र, क्राईम के आकड़े और जरूरत के हिसाब से अधिकारियों का तबादला करता है. रायगढ़ जिले मे भी आईपीएस अभिषेक मीणा ने ऐसा किया है.


ये है ट्रांसफर की डिटेल


जारी के आदेश के मुताबिक कापू थाना में पदस्थ सहायक उप निरीक्षख रमेश शर्मा को मुख्यालय रायगढ़ के थाना सिटी कोतवाली में पदस्थ किया गया है. प्रधान आरक्षक दिलदार कुरैशी को थाना पुसौर से पुलिस चौकी जूटमिल भेजा गया है. प्रधान आरक्षक रामनाथ बनर्जी को पुलिस रक्षित केन्द्र रायगढ़ से जूटमिल पुलिस चौकी में पदस्थ कर दिया गया है. महिला आरक्षक सरोजनी गोंड को खरसिया थाने से तबादला करके सारंगढ़ में पदस्थ किया गया है. वहीं आरक्षकों में गोपाल डनसेना को सरिया थाना से बरमकेला थाना भेज दिया गया है. आरक्षक तरूण महिलाने को बरमकेला से कोतरा रोड थाना में भेजा गया है. आरक्षक भूपेन्द्र राठौर को थाना यातायात से खरसिया चौकी भेज दिया गया है. आरक्षक श्वेत कुमार बारिक को थाना कापू से चक्रधरनगर थाने में पदस्थ किया गया है. महेश्वर जाटवर को यातायात थाना से थाना केडार भेजा गया है. आरक्षक विनय तिवारी को थाना डोंगरीपाली से जूटमिल चौकी में पदस्थ किया गया है. इसके अलावा आरक्षक ताराचंद सिदार को पुसौर थाना से बरमकेला थाना और मन्नूलाल खडिया को चंक्रधरनगर थाने से खरसिया चौकी में पदस्थापना दी गई है.


यह भी पढ़ें-


Chhattisgarh Corona Update: छत्तीसगढ़ में 24 सौ नए कोरोना संक्रमित मिले, रायपुर में पॉजिटिविटी रेट 11.17 फीसद हुई


Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में ओलावृष्टि से फसलों को जबरदस्त नुकसान, किसान बोले- मदद ना मिली तो आत्महत्या को मजबूर