Raigarh News: नवंबर (November) त्योहारों का महीना है. त्योहारी सीजन के आते ही मंडियों में सब्जी (Vegetables) की आवक कम होने से हरी सब्जियों के भाव फिर आसमान छूने लगे हैं. खास कर हरी सब्जियों के राजा कहे जाने वाले प्याज (Onion) और टमाटर (Tomato) के भाव 20 से बढ़कर 50 रुपये तक पहुंच गया है. अदरक के भाव अभी तक 200 रुपए किलो से नीचे नहीं आ रहे हैं. दो महीने पहले तक जिस टमाटर का भाव 100 से 120 रुपए किलो तक पहुंच गया था और फिर 120 रुपये से गिरकर टमाटर का भाव 20 से 25 रुपए किलो हो गया था. अब वही टमाटर त्योहारी सीजन के आते ही 40 से 50 रुपए तक पहुंच गया है. खास बात यह है कि हरे और अधपके टमाटर 40 रुपए किलो में बेचे जा रहे हैं.
रायगढ़ जिले के मंडी पदाधिकारियों की मानें तो त्योहारी सीजन के आते ही खेत से किसान टमाटर की तोड़ाई बंद कर देते हैं. ऐसे में मंडी में टमाटर नहीं पहुंच पा रहा है और बचे टमाटर होने की वजह से दाम में उछाल आ जाता है. टमाटर के भाव दोगुना हो जाते हैं. इससे किसान को तो फायदा मिलता ही है लेकिन इसका सबसे ज्यादा प्रभाव डेली मार्केट में होता है और बिचौलिए से लेकर टमाटर के व्यापारी तक पहुंचते-पहुंचते 20 रुपए किलो का टमाटर 40 से 50 रूपये किलो तक पहुंच जाता है. इसके कारण आम उपभोक्ताओं को दिक्कत होती है.
दो महीने के भीतर 70 तक पहुंच गया प्याज की कीमत
पिछले दो महीने के भीतर प्याज की कीमत 70 तक पहुंच गई है. यही प्याज साप्ताहिक बाजार में भी कम होने की बजाय बढ़ कर बिक रहे हैं. इसमें जामाखोरी की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता. प्याज अभी नासिक से आ रही है, बंगाल से आवक का इंतजार है. संजय कॉम्पलेक्स सब्जी मंडी के सचिव अभिलाष कुशवाहा ने बताया कि टमाटर 40 से 50 रुपए किलो में इसलिए बिक रह है क्योंकि मंडी में टमाटर नहीं पहुंच रहे है. इसका कारण यह है कि किसान त्योहारी सीजन में तोड़ाई बंद कर देते है. इसके कारण टमाटर के भाव बढ़ जाते हैं.