Raigarh Triple Murder: रायगढ़ के जंगल में एक ही परिवार के तीन लोगों का शव मिलने से हड़कंप, चेहरे पत्थर से कुचले
रायगढ़ जिला में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या से हड़कंप मच गया. मृतकों में साठ वर्षीय दूहती बाई, 30 वर्षीय अमृतलाल और 15 वर्षीय बच्ची अमृता बाई शामिल हैं.
Triple Murder in Raigarh: रायगढ़ जिला में एक ही परिवार के तीन लोगों की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. घटना की जानकारी लगते ही एसपी अभिषेक मीणा सहित फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम घटनास्थल पर पहुंची और तफ्तीश शुरू कर दी. कापू थाना क्षेत्र के जंगल में बरामद तीनों शवों को निर्दयतापूर्वक पत्थरों से कुचला गया है. प्रथम दृष्टया हत्या का मामला लग रहा है. मृतकों में साठ वर्षीय दूहती बाई, 30 वर्षीय अमृतलाल और 15 वर्षीय बच्ची अमृता बाई शामिल हैं. घटना धवईडांड गांव के पास मौजूद जंगल की है. जंगल में आज सुबह ग्रामीणों ने तीन लाश देखकर पुलिस को सूचना दी थी.
पत्थर से कुचलकर तीन लोगों की हत्या
रायगढ़ एएसपी लखन पटले ने बताया कि पुलिस की प्राथमिक जांच में मृतक के रिश्ते में मां-बेटे और नातिन होने की जानकारी सामने आयी है. गांव वालों से पूछताछ में पता चला है कि परिवार के लोग पिछले करीब एक महीने से जंगल में ही रह रहे थे. सिर और चेहरे पर पत्थर से कुचलकर तीनों लोगों की हत्या की गयी है. पुलिस को शक है कि महुआ और वनोपज संग्रहण के लिए जंगल में रह रहे परिवार की किसी ने रंजिश के कारण हत्याकांड को अंजाम दिया है.
मामले की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस
फिलहाल पुलिस ट्रिपल मर्डर की गुत्थी सुलझाने के लिए मृतक परिवार का गांव में किसी से विवाद या पुरानी रंजिश और घटनास्थल से मिले साक्ष्यों के आधार पर तफ्तीश कर रही है. रायगढ़ पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर वारदात की जांच में जुट गई है. पुलिस गांववालों से पूछताछ कर रही है और हत्याकांड की वजह जानने की कोशिश कर रही है.