Chhattisgarh Accident News: रायगढ़ जिले में रफ्तार के कहर ने दो लोगों की जान ले ली. इस घटना के बाद लोग आक्रोशित हो गए. इसके बाद उन्होंने विरोध में चक्काजाम कर दिया. जाम लगने से सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई. मामला चक्रधर नगर थाना इलाके के ग्राम तिलगा-भगोरा का है. 27 वर्षीय आनंद राम सिदार 21 वर्षीय साले अनेश सिदार के साथ बाइक पर घूमने निकले थे. तिलगा-भगोरा मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार जीजा-साले को चपेट में ले लिया. हादसे में दोनों की मौके पर मौत हो गई.
दुर्घटना के बाद ट्रेलर लेकर फरार हुआ ड्राइवर
दुर्घटना के बाद ड्राइवर ट्रेलर लेकर मौके से फरार हो गया. विरोध में लोगों ने सड़क जाम कर दिया. सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची चक्रधर नगर पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया. लोग पुलिस की अपील के बावजूद जाम खोलने को तैयार नहीं हुए. पुलिस से मामला शांत नहीं होने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों को बुलाया गया. उन्होंने मृतकों के परिजनों को तत्काल 25-25 हजार रुपए की सहायता राशि दी. सहायता मिलने के बाद लोगों ने चक्काजाम खत्म कर दिया.
घटना के विरोध में लोगों ने किया जाम
सड़क जाम रहने का असर कोयला परिवहन पर पड़ा. सुबह दो घंटे तक कोयला की ढुलाई नहीं हो सकी थी. पुलिस ने कार्रवाई कर दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फरार ट्रेलर ड्राइवर का पता लगाया जा रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि तेज रफ्तार गाड़ियों पर लगाम लगाने में पुलिस असफल साबित हो रही है. लगातार सड़क हादसों में लोगों की जान जा रही है, बावजूद पुलिस कड़ी कार्रवाई नहीं करती. ग्रामीणों ने बेलगाम भारी और तेज रफ्तार वाहनों पर लगाम कसने की मांग की है.
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh News: नक्सलियों के टारगेट पर BJP नेता! सरकार ने की NIA से जांच कराने की मांग