Railway News: गर्मी बढ़ने के साथ ही गर्मी की छुट्टियों का महीना भी शुरू हो गया है. छुट्टियां पड़ते ही लोग समर वेकेशन की तैयारियों में जुट गए हैं. यदि आप भी इस बार गर्मी की छुट्टियों में घूमने-फिरने की योजना बना रहे हैं तो रेलवे आपके लिए सबसे सस्ता पैकेज लेकर आया है. इस टूर पैकेज के जरिए रेलवे आपको रामेश्वरम, मदुरई, तिरुपति और श्रीसैलम- मल्लिकर्जुना ज्योतिलिंग मंदिरों के दर्शन कराएगा.


समर वेकेशन के लिए सबसे सस्ता प्लान
दरअसल रेलवे द्वारा देश के अलग अलग हिस्सों में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 'देखो अपना देश' और 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' अभियान के तहत ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के टूरिस्टों के लिए 25 मई से दक्षिण भारत के दर्शन के लिए रेलवे विशेष ट्रेन चलाएगा. रेलवे की तरफ से बताया गया है कि छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के तीर्थ यात्रियों के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग और टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा भारत गौरव पर्यटक ट्रेन का संचालन किया जा रहा है जो 25 मई को बिलासपुर शहर से दक्षिण दर्शन शुभ यात्रा के लिए रवाना होगी. 


15 हजार में साउथ इंडिया का दर्शन
रेलवे ने बताया कि यह ट्रेन छत्तीसगढ़ के बिलासपुर, भाटापारा, तिल्दा नोरा, रायपुर, दुर्ग, राजनांदगाव और महाराष्ट्र के गोंदिया, तिरोरा, भंडारा रोड, नागपुर, सेवाग्राम, बल्लारशाह स्टेशनों से होते हुए जाएगी जहां से यात्री इस ट्रैन पर सवार हो सकेंगे. ये यात्रा 7 रातें और 8 दिनों की होगी. इसके लिए यात्रियों को केवल 15 हजार 500 रुपए प्रति व्यक्ति का खर्च उठाना होगा.


इस वेबसाइट पर करा सकते हैं बुकिंग
इच्छुक पर्यटक इसकी बुकिंग आई.आर.सी.टी.सी. की वेबसाइट- www.irctctourism.com पर ऑनलाइन व अधिकृत एजेंट से भी करा सकते हैं. इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी और बुकिंग के लिए आई.आर.सी.टी.सी. के बिलासपुर और रायपुर रेल्वे स्टेशन कार्यालय में बिलासपुर में 8287932242, 8287932329 और रायपुर के लिए इन 9390112759 नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है.


टूर पैकेज में क्या-क्या सुविधा मिलेगी
टूर पैकेज में भारत गौरव ट्रेन के विशेष एलएचबी रेक में आरामदायक रेल यात्रा, ऑन-बोर्ड और ऑफ-बोर्ड भोजन, सड़क परिवहन और गुणवत्तायुक्‍त बसों में दर्शनीय स्थलों की यात्रा, यात्रा कार्यक्रम के अनुसार आवास की व्यवस्था, यात्रा में टूर एस्कॉर्ट्स, यात्रा बीमा, ऑन-बोर्ड सुरक्षा और हाउसकीपिंग की सेवा शामिल है. यात्रियों को कोविड नियमों का पालन करना होगा.


यह भी पढ़ें: Chhattisgarh: इस जिले में कांग्रेस के कई कार्यकर्ताओं ने दिया इस्तीफा, मंत्री ने सवाल पर दिया चौंकाने वाला जवाब