Railway GM Korba Visit: वार्षिक निरीक्षण के तहत आज बिलासपुर रेल मंडल महाप्रबंधक स्पेशल सेलून से कोरबा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कोरबा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. स्टेशन के कर्मियों को साफ सफाई, पानी की सुविधा पर विशेष ध्यान देने को निर्देशित किया. महाप्रबंधक आलोक कुमार ने स्थानीय लोगों की रेलवे से जुड़ी मांगों को भी सुना और मांगों पर विचार कर पूरा करने का आश्वासन दिया.
दरअसल, कोरबा पहुंचे महाप्रबंधक आलोक कुमार यात्री सुविधाओं को लेकर काफी गंभीर नजर आए. उन्होंने साफ-सफाई, पानी की समस्या सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं पर विशेष जोर दिया. इस दौरान एसईसीआर के जीएम ने रेलवे से जुड़ी एक सौगात भी दी.
सुनालिया नहर फाटक पर अंडर ब्रिज बनाने की स्वीकृति
उन्होंने सुनालिया नहर फाटक पर अंडर ब्रिज बनाने की स्वीकृति दी. इतना ही नहीं ईमलीडुग्गू रेलवे फाटक पर भी ओवर ब्रिज बनाने की हरी झंडी मिल गई. महाप्रबंधक को सौंपे गए कई सारे प्रस्तावों पर जल्द विचार करने आश्वासन मिला. रेल संघर्ष समिति के पदाधिकारी और सदस्य रेल सुविधाओं के लिए लगातार आंदोलनरत और प्रयासरत हैं. महाप्रबंधक के कोरबा पहुंचने पर रामपुर विधायक और वरिष्ठ आदिवासी नेता ननकीराम कंवर की अगुवाई में रेलवे जीएम से मुलाकात कर मांगों का ज्ञापन सौंपा गया. चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीजकी तरफ से भी यात्री ट्रेनों का परिचालन पहले की तरह बहाल करने, स्टेशन पर कई तरह की आवश्यक सुविधाओं का विस्तार करने संबंधी पत्र सौंपा गया. इसके अलावा अन्य लोगों की तरफ से भी मांगों का प्रार्थना पत्र आलोक कुमार के हवाले किया गया. कोरबा सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत की ओर से प्रतिनिधि हरीश परसाई ने भी मांग पत्र दिया.