(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Navratri: नवरात्रि पर रेलवे ने दी ये सुविधा, जानिये डोंगरगढ़ स्टेशन पर किन एक्सप्रेस गाड़ियों का होगा ठहराव
Navratri:रेलवे प्रशासन ने नवरात्रि पर्व को देखते हुए श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए डोंगरगढ़ स्टेशन में 14 एक्सप्रेस गाड़ियों का अस्थाई तौर पर स्टॉपेज दिया है.
Navratri: दुर्ग में कोरोना काल की वजह से पिछले दो सालों से डोंगरगढ़ स्थित मां बम्लेश्वरी मंदिर में दर्शनार्थी नहीं आ रहे थे. लेकिन इस साल कोरोना संक्रमण कम होने की वजह से नवरात्रि के पर्व में भारी संख्या में दर्शनार्थियों के पहुंचने की उम्मीद है. जिसको लेकर रेलवे प्रशासन ने डोंगरगढ़ पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए विशेष सुविधा दी है.
14 एक्सप्रेस गाड़ियों का अस्थाई स्टॉपेज
रेलवे प्रशासन ने नवरात्रि पर्व को देखते हुए श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए डोंगरगढ़ स्टेशन में 14 एक्सप्रेस गाड़ियों का अस्थाई तौर पर स्टॉपेज दिया है. छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ में पहाड़ों पर स्थित मां बम्लेश्वरी के दर्शन करने के लिए लोग छत्तीसगढ़ ही नहीं अन्य राज्यों से भी भारी तादात में पहुंचते हैं. जिसको देखते हुए रेलवे ने 2 अप्रैल से 10 अप्रैल तक 14 एक्सप्रेस गाड़ियों का अस्थाई तौर पर डोंगरगढ़ स्टेशन में स्टॉपेज रखा है. ताकि श्रद्धालुओं को मां बम्लेश्वरी के दर्शन करने में कोई असुविधा ना हो.
अन्य राज्यों से पहुंचते है श्रद्धालु
आपको बता दें कि डोंगरगढ़ में स्थित मां बम्लेश्वरी मंदिर को पूरे देश में जाना जाता है. इस मंदिर की काफी मान्यता है, इसलिए कई राज्यों से श्रद्धालु नवरात्रि के पर्व पर भारी संख्या में मां बम्लेश्वरी से मन्नत मांगने के लिए पहुंचते हैं. मां बमलेश्वरी के दर्शन करने के लिए 1000 सीढ़ीयों को पार कर पहाड़ों के ऊपर बसी मां बम्लेश्वरी के दर्शन किया जाता है. पिछले 2 सालों से करोना काल की वजह से यहां पर श्रद्धालु नहीं पहुंच पा रहे थे. इस बार कोरोना के संक्रमण कम होने की वजह से भारी तादाद में श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है.
इन 14 एक्सप्रेस ट्रेनों का अस्थाई स्टॉपेज होगा
1 - 12812 हटिया-कुर्ला (हटिया एक्स.)
2 - 12811 कुर्ला-हटिया (हटिया एक्स.)
3 - 20813 पूरी - जोधपुर एक्सप्रेस
4 - 20814 जोधपुर-पूरी एक्सप्रेस
5 - 12851 बिलासपुर-चन्नई एक्सप्रेस
6 - 12852 चन्नई - बिलासपुर एक्सप्रेस
7 - 12849 बिलासपुर-पुणे एक्सप्रेस
8 - 12850 पुणे-बिलासपुर एक्सप्रेस
9 - 22827 पूरी -सूरत एक्सप्रेस
10 - 22828 सूरत पूरी एक्सप्रेस
11- 12146 पूरी-कुर्ला एक्सप्रेस
12 - 12145 कुर्ला- पूरी एक्सप्रेस
13 - 12152 हावड़ा-कुर्ला एक्सप्रेस
14 - 12151 कुर्ला-हावड़ा एक्सप्रेस