Railway Update: छत्तीसगढ़ में यात्रियों के लिए बड़ी खबर, रेलवे ने 35 के बाद अब 18 और ट्रेनों को किया कैंसिल
Train Cancel Update: छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 18 और ट्रेनें कैंसिल कर दी गई हैं. बता दें कि रेलवे ने पहले ही 35 ट्रेनों को रद्द करने की घोषणा की है.
CG Train Cancel News: छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली ट्रेनें रद्द होने का सिलसिला जारी है. 35 ट्रेन रद्द होने के बाद अब 18 और ट्रेनें कल से अगले 3 दिनों के लिए कैंसिल कर दी गई हैं. इसके लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर रेल मंडल ने आदेश जारी कर दिया है. जिसमें राज्य के राजनांदगांव से गुजरने वाली ट्रेनें 29 जून सुबह 10 बजे से 1 जुलाई तक रद्द रहेगी.
दरअसल रेलवे ने रद्द होने वाली 18 ट्रेनों की सूची जारी कर दी है. ट्रेन रद्द होने के पीछे रेलवे ने बताया है कि राजनांदगांव-कलमना रेल खंड के बीच में तीसरी रेल लाइन का कार्य किया जा रहा है, जिसमें ऑटो सिगनलिंग के अलावा नॉन इंटरलोकिंग का कार्य किया जाएगा. इसलिए ट्रेन रद्द कर दी गई है. इससे अब ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों की मुसीबत अब दुगनी हो जाएगी.
एक नजर कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट पर
1. 29 एवं 30 जून को दुर्ग से छूटने वाली 08741 दुर्ग-गोंदिया स्पेशल रद्द रहेगी.
2. 29 एवं 30 जून को गोंदिया से छूटने वाली 08742 गोंदिया-दुर्ग स्पेशल रद्द रहेगी.
3. 29 एवं 30 जून को गोंदिया से छूटने वाली 08743 गोंदिया-इतवारी मेमू रद्द रहेगी.
4. 29 एवं 30 जून को इतवारी से छूटने वाली 08744 इतवारी-गोंदिया मेमू रद्द रहेगी.
5. 29 एवं 30 जून को कोरबा से छूटने वाली 18239 कोरबा-इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
6. 29 एवं 30 जून को इतवारी से छूटने वाली 18240 इतवारी-कोरबा एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
7. 29 एवं 30 जून को बिलासपुर से छूटने वाली 12855 बिलासपुर-इतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
8. 30 जून एवं 01 जुलाई को इतवारी से छूटने वाली 12856 इतवारी-बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
9. 29 जून को रीवा से छूटने वाली 11754 रीवा-इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
10. 30 जून को इतवारी से छूटने वाली 11753 इतवारी-रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
11. 29 जून को सिकंदराबाद से छूटने वाली 12771 सिकंदराबाद-रायपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
12. दिनांक 30 जून, 2022 को रायपुर से छूटने वाली 12772 रायपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
13. 28 एवं 29 जून को निज़ामुद्दीन से छूटने वाली 12410 निज़ामुद्दीन-रायगढ़ एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
14. 29 एवं 30 जून को रायगढ़ से छूटने वाली 12409 रायगढ़-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
15. 28 जून को बीकानेर से छूटने वाली 20846 बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
16. 30 जून को बीकानेर से छूटने वाली 20845 बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
17. 28, 29 एवं 30 जून को टाटानगर से छूटने वाली 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
18. 30 जून एवं 01, 02 जुलाई को इतवारी से छूटने वाली 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी
बता दें कि रेलवे की ओर से 25 जून को 35 पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेनें कैंसिल की जा चुकी हैं.
इसे भी पढ़ें:
Raipur News: विशेष पिछड़ी जनजाति के हजारों युवाओं को मिलेगी सरकारी नौकरी, विभाग ने जारी किया आदेश