(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Chhattisgarh News: रेलवे ने अचानक कर दिए 20 ट्रेन कैंसिल और 9 डायवर्ट, CM भूपेश बघेल ने जताई नाराजगी
छत्तीसगढ़ में रेलवे ने 20 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. साथ ही 9 ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित करने का आदेश जारी किया गया है. इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कड़ी अपत्ति जताई है.
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली ट्रेन का रद्द होने का सिलसिला पिछले 6 महीने से जारी है. नवंबर में ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को परेशानियों को सामना करना पड़ेगा. क्योंकि एक बार फिर रेलवे से 20 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. इसके साथ 9 ट्रेन को डायवर्ट मार्ग पर चलाने का आदेश जारी किया गया है. अधिकांस ट्रेनें 11 नवंबर यानी आज से 17 नवंबर तक ट्रेन प्रभावित रहेंगी.
एक सप्ताह के लिए ट्रेनें रद्द
दरअसल रायपुर रेल मंडल से मिली जानकारी के अनुसार विकास कार्यों के लिए ट्रेन रद्द किया गया है. रेलवे ने बताया है कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के बिलासपुर-चांपा खंड के जयरामनगर और लटिया स्टेशनों में चौथी लाइन कनेक्टिविटी के लिए नॉन इंटरलॉकिंग का काम किया जाएगा. यह काम जयरामनगर स्टेशन में 11 नवम्बर से 14 नवम्बर तक और लटिया स्टेशन में 14 नवम्बर से 16 नवम्बर 2022 तक किया जाएगा.इस लिए ट्रेन रद्द की गई है.
ट्रेन कैंसिल होने पर मुख्यमंत्री ने जताई नाराजगी
रेलवे के इस फैसले पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कड़ी अपत्ति जताई है. उन्होंने ट्वीट कर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने शुक्रवार को ट्विटर पर लिखा है कि एक कहावत है, मंजिल मिल ही जायेगी एक दिन, भटकते-भटकते ही सही,गुमराह तो वो हैं, जो घर से निकले ही नहीं. लेकिन यहां तो लोग घर से भी निकल रहे हैं तो पता चलता है कि फिर ट्रेन रद्द हो गयी. केंद्र सरकार जनता को गुमराह ही रखना चाहती है.
रदद होने वाली गाडियां
- 11 नवम्बर से 16 नवम्बर 2022 तक टाटानगर से रवाना होने वाली18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
- 11 नवम्बर से 16 नवम्बर 2022 तक इतवारी से रवाना होने वाली18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
- 11 नवम्बर से 16 नवम्बर 2022 तक टाटानगर से रवाना होने वाली18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
- 11 नवम्बर से 16 नवम्बर 2022 तक बिलासपुर से रवाना होने वाली18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
- 12 नवम्बर को कामाख्या से रवाना होने वाली22512 कामाख्या-एलटीटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
- 15 नवम्बर को एलटीटी से रवाना होने वाली22511 एलटीटी-कामाख्या एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
- 11 नवम्बर को हावड़ा से रवाना होने वाली12870 हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
- 13 नवम्बर को सीएसएमटी से रवाना होने वाली12869 सीएसएमटी-हावड़ा एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
- 14 नवम्बर को नांदेड से रवाना होने वाली12767 नांदेड-सांतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
- 16 नवम्बर को सांतरागाछी से रवाना होने वाली12768 सांतरागाछी-नांदेड एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
- 11 नवम्बर को बिलासपुर से रवाना होने वाली 22843 बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
- 13 नवम्बर को पटना से रवाना होने वाली 22844 पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
- 11 एवं 12 नवम्बर को हटिया से रवाना होने वाली12812 हटिया-एलटीटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
- 13 एवं 14 नवम्बर को एलटीटी से रवाना होने वाली12811 एलटीटी-हटिया एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
- 11 से 16 नवम्बर 2022 तक गोंदिया से रवाना होने वाली 08861 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
- 12 से 17 नवम्बर 2022 तक झारसुगुड़ा से रवाना होने वाली 08862 झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
- 11 से 16 नवम्बर 2022 तक गाड़ी संख्या 08738/08737 बिलासपुर-रायगढ़-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
- 11 से 16 नवम्बर 2022 तक गाड़ी संख्या 08734/08733 बिलासपुर-कोरबा-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
- 11 से 16 नवम्बर 2022 तक रायपुर से रवाना होने वाली 08280 रायपुर-कोरबा पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
- 12 से 17 नवम्बर 2022 तक कोरबा से रवाना होने वाली 08279 कोरबा-रायपुर पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाडियां
- 14 नवम्बर 2022 को भुवनेश्वर से रवाना होने वालीगाड़ी संख्या 12880 भुवनेश्वर-एलटीटी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया संबलपुर-टिटलागढ़-लाखोली-रायपुर होकर चलेगी.
- 16 नवम्बर 2022 को एलटीटी से रवाना होने वालीगाड़ी संख्या 12879 एलटीटी-भुवनेश्वर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया रायपुर-लाखोली-टिटलागढ़-संबलपुर होकर चलेगी.
- 13 नवम्बर 2022 को बीकानेर से रवाना होने वालीगाड़ी संख्या 20471 बीकानेर-पुरी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया उसलापुर-रायपुर-लाखोली-टिटलागढ़-संबलपुर होकर चलेगी.
- 11 से 15 नवम्बर 2022 तक सीएसएमटी से रवाना होने वालीगाड़ी संख्या 12859 सीएसएमटी-हावड़ा गीतांजलि एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया रायपुर-लाखोली-टिटलागढ़-संबलपुर-झारसुगुड़ा होकर चलेगी.
- 12 से 16 नवम्बर 2022 तक हावड़ा से रवाना होने वालीगाड़ी संख्या 12860 हावड़ा-सीएसएमटी गीतांजलि एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया झारसुगुड़ा-संबलपुर-टिटलागढ़-लाखोली-रायपुर होकर चलेगी.
- 11 से 15 नवम्बर 2022 तक सीएसएमटी से रवाना होने वालीगाड़ी संख्या 12809 सीएसएमटी-हावड़ा मेल परिवर्तित मार्ग वाया रायपुर-लाखोली-टिटलागढ़-संबलपुर-झारसुगुड़ा होकर चलेगी.
- 11 से 15 नवम्बर 2022 तक हावड़ा से रवाना होने वालीगाड़ी संख्या 12810 हावड़ा-सीएसएमटी मेल परिवर्तित मार्ग वाया झारसुगुड़ा-संबलपुर-टिटलागढ़-लाखोली-रायपुर होकर चलेगी.
- 15 नवम्बर 2022 को पुरी से रवाना होने वालीगाड़ी संख्या 22866 पुरी-एलटीटी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया संबलपुर-टिटलागढ़-लाखोली-रायपुर होकर चलेगी.
बता दें 12 से 17 नवम्बर 2022 तक गाड़ी संख्या 12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस को झारसुगुड़ा-रायगढ़ के मध्य पैसेंजर के रूप में चलाई जाएगी.