Raipur News: भारत में पहली बार आयोजित हो रहा है 44वें शतरंज ओलंपियाड (44th Chess Olympiad) को लेकर देशभर में उत्साह बना हुआ है. भुनेश्वर से होते हुए शतरंज ओलंपियाड टॉर्च रिले शनिवार को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर (Raipur) पहुंची है. टॉर्च रिले टीम की छत्तीसगढ़ में आदिवासी परंपरा के अनुसार स्वागत किया गया है और पूरे शहर में टॉर्च रिले के साथ टीम ने भ्रमण किया है. इस दौरान जगह-जगह फूल बरसा कर उनका स्वागत किया गया है.
स्कूली बच्चों ने अलग-अलग देश का झंडे फहराया
दरअसल टॉर्च रिले देश के 75 शहरों तक पहुंचेगी. इसी कड़ी में ये शनिवार को अपने 61वें पड़ाव पर आज छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंची.इसके लिए दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया. जहां टॉर्च रिले के पहुंचते ही ऑडिटोरियम परिसर भारत माता की जय और वंदे मातरम् के नारे गूंजने लगे. यहां स्कूली बच्चों ने अलग-अलग देशों के झंडे लहराते हुए टॉर्च का जोरदार स्वागत किया.
छत्तीसगढ़ की फेमस बारहमासी नृत्य से टॉर्च रिले का स्वागत
ऑडिटोरियम में आयोजित स्वागत समारोह में ग्रैंड मास्टर प्रवीण थिप्से ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को टॉर्च रिले सौंपा. इस मौके पर मुख्यमंत्री बघेल ने ग्रैंड मास्टर प्रवीण थिप्से के साथ शतरंज खेलकर लोगों को इस बौद्धिक खेल को खेलने के लिए प्रेरित किया. इसके बाद टॉर्च रिले के स्वागत और सम्मान में कलाकारों द्वारा छत्तीसगढ़ का प्रसिद्ध बारहमासी नृत्य प्रस्तुत किया. जिसमें राज्य में सालभर मनाए जाने वाले तीज-त्यौहारों को दिखाया गया.
रायपुर से हैदराबाद जाएगी शतरंज ओलंपियाड टॉर्च रिले
गौरतलब है कि शंतरंज ओलंपियाड के 95 साल के इतिहास में भारत को पहली बार 44वें शतरंज ओलंपियाड की मेजबानी मिली है. ये भारत में आयोजित होने वाला अब तक का सबसे बड़ा खेल आयोजन होगा. इस शतरंज ओलंपियाड में 188 देश शामिल होने की संभावना है. आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव के अंतर्गत देश के 75 शहरों में 19 जून से 28 जुलाई तक शतरंज ओलंपियाड टॉर्च रिले आयोजित की जा रही है. रायपुर से शतरंज ओलंपियाड टॉर्च रिले हैदराबाद पहुंचेगी.