Raipur-Ahmedabad Flight Service: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से अहमदाबाद के लिए सीधी फ्लाइट की सुविधा (Raipur-Ahmedabad Flight Service) शुरू हो गई है. लंबे इंतजार के बाद हवाई सेवा में विस्तार हुआ है. अब सप्ताह में 4 दिन स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट (Swami Vivekananda Airport) से अहमदाबाद के लिए फ्लाइट उड़ान भरेगी. अहमदाबाद जाने के लिए यात्रियों को केनेक्टिंग फ्लाइट की जरूरत नहीं पड़ेगी.अब सीधे रायपुर से करीब 2 घंटे में अहमदाबाद पहुंचा जा सकता है.


रायपुर से अहमदाबाद के लिए हवाई सेवा शुरू


छत्तीसगढ़ की राजधानी से पड़ोसी राज्यों की राजधानी तक हवाई सेवा का विस्तार जारी है. कई राज्यों के लिए रायपुर से सीधी उड़ान सेवा शुरू हो चुकी है. लेकिन रायपुर के यात्रियों को दूसरे शहरों से गुजर कर अहमदाबाद जाना पड़ता था. गुरुवार दोपहर 3 बजकर 50 मिनट पर रायपुर से अहमदाबाद के लिए पहली फ्लाइट ने उड़ान भरी है.


व्यास ट्रैवल से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार से गुरुवार तक रोजाना एक फ्लाइट रायपुर से अहमदाबाद के लिए उड़ेगी. सोमवार और बुधवार को दोपहर 3:50 मिनट बजे रायपुर से रवाना होकर शाम 5:35 मिनट पर हवाई जहाज अहमदाबाद पहुंचेगी. मंगलवार और गुरुवार को सुबह 11 बजे फ्लाइट रवाना होकर दोपहर 12:45 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी. वापसी में अहमदाबाद से रायपुर के लिए रोजाना एक एक फ्लाइट उड़ान भरेगी. सुबह 8:40 बजे अहमदाबाद से उड़ान भरकर 10 बजे रायपुर फ्लाइट पहुंचेगी.


Chhattisgarh: CHO ने अस्पताल को समझ लिया है घर, इमरजेंसी पर भी नहीं खोलती दरवाजा, CMHO ने कही ये बात


इंडिगो एयरलाइंस ने दी सीधी फ्लाइट की सुविधा


छत्तीसगढ़ को सीधे गुजरात से जोड़ने के लिए इंडिगो एयरलाइंस (Indigo Airlines) की फ्लाइट से पहले सीधी फ्लाइट नहीं होने पर यात्रियों को दूसरे शहरों से होकर अहमदाबाद जाना पड़ता था. यात्रियों को सफर में 5 से 6 घंटे का वक्त लग जाता था. अब सीधी फ्लाइट होने से करीब 2 घंटे में अहमदाबाद पहुंचा जा सकता है. फ्लाइट की टिकट दर 6300 रुपए से शुरू होगी. 


Gaurela-Pendra-Marwahi: CM भूपेश बघेल के एलान के 20 महीने बाद भी मरवाही नहीं बन सका नगर पंचायत, अब लग रहे ये आरोप