Raipur Airport News: छत्तीसगढ़ में भी अब दिल्ली (Delhi), मुंबई (Mumbai) जैसे बड़े शहरों की तरह हाईटेक एटीसी टावर (ATC) की शुरुआत हो गई है. वहीं रायपुर एयरपोर्ट (Raipur Airport) इंटरनेशनल उड़ाने भरने के लिए तैयार हो गया है. नए एटीसी टावर की मदद से बड़े विमानों की लैंडिंग और टेक ऑफ किया जा सकता है. अब जंबो विमान, सेना के कार्गो और फाइटर प्लेन भी रायपुर एयरपोर्ट पर लैंड कर सकते हैं. ये छत्तीसगढ़ के लिए बड़ी सौगात है.


रायपुर एयरपोर्ट में नए एटीसी की शुरुआत
दरअसल रायपुर में जल्द ही इंटरनेशनल उड़ने भी शुरू हो सकती है. इसके संकेत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर दिया है. उन्होंने ट्वीट कर बताया है कि रायपुर के स्वामी विवेकानंद विमानतल में नये एटीसी टावर की शुरुआत हुई है. यहां से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरु करने की दिशा में यह एक बड़ी उपलब्धि है. इसे साकार करने में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा तत्परता के साथ कदम उठाए गए. प्रदेश के नागरिकों को बहुत-बहुत बधाई.


नए एटीसी से मिलेगा 360 डिग्री का व्यू
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने ट्वीट कर ये बताया है कि एएआई अपने यात्रियों को सुरक्षित हवाई यात्रा प्रदान करने के लिए अपने हवाई अड्डों पर सभी सुविधाओं का लगातार विस्तार कर रहा है. इस विस्तार अभियान के अनुरूप रायपुर एयरपोर्ट पर नया एटीसी टावर स्थापित किया गया है. एटीसी टावर रनवे और टर्मिनल बिल्डिंग के दक्षिण में 40 मीटर ऊंचा है. टावर नियंत्रकों को यहां से एक शानदार 360 डिग्री व्यू मिलेगा जो विमान संचालन की सुरक्षा को बढ़ाएगा.


कार्गो हब बनेगा छत्तीसगढ़
गौरतलब है लंबे समय से रायपुर एयरपोर्ट को कार्गो हब बनाने के लिए राज्य सरकार की तरफ से मांग की जा रही थी. इसको लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीते महीने मध्य क्षेत्रीय परिषद की 23वीं बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मांग की थी. इस पर केंद्रीय गृह मंत्री ने भी सहमति जताई थी. अब नए एटीसी टावर बन जाने के बाद रायपुर एयरपोर्ट में बड़े विमान लैंड कर सकते है.







यह भी पढ़ें:
Chhattisgarh: शराब तस्करी मामले में BJP नेता की गिरफ्तारी पर छत्तीसगढ़ की सियासत गर्म, पार्टी ने क्या कहा?


Bilaspur News: बिलासपुर पुलिस रात में चला रही विशेष अभियान, जांच में बरामद किया 20 लाख कैश और पिस्टल