Raipur Airport: रायपुर एयरपोर्ट में राज्य सरकार की हेलीकॉप्टर क्रैश हो गई है. इस हादसे में दो पायलट की मौत हुई है. अब चर्चा इस बाद की हो रही है कि आखिर ये हादसा हुआ कैसे. यही जानने के लिए डीजीसीए की टीम रायपुर पहुंच गई है. एयरपोर्ट पर हेलीकॉप्टर की मलबे से ब्लैक बॉक्स बरामद किया गया है. हादसे का कारण पता लगाने की कोशिश की जा रही है.
अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर की खासियत
इस हेलीकॉप्टर को 2007 में तत्कालीन रमन सिंह सरकार में इटालियन हेलीकॉप्टर कंपनी अगस्ता वेस्टलैंड से खरीदी की गई थी. ये हेलीकॉप्टर 109 पावर एलिट मॉडल का था. इस हेलीकॉप्टर खासियत के बारे में जानकारों से जानकारी ली गई. उन्होंने बताया कि इस हेलीकॉप्टर के दोनों साइड दो मशीनगन फिट किया जा सकता था. हेलीकॉप्टर में 3 ताकतवर इंजन इंजन थे. ऑटो पायलट, मौसम रडार सिस्टम, नेविगेशन जैसी तमाम सुविधा इस हेलीकॉप्टर में थी.
मिलिट्री और रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए भी काम आ सकता था हेलीकॉप्टर
रायपुर के उचित शर्मा ने बताया कि अगस्ता हेलीकॉप्टर की खरीदी के समय इसके दाम को लेकर काफी हंगामा हुआ था. इस हादसे की सही जानकारी के लिए जांच बेहद जरूरी है. कंपनी दावा करती है कि ये हेलीकॉप्टर 278 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से और करीब 10 हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ान भर सकता है. इसे मिलिट्री और रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान भी उड़ाया जा सकता था.
हेलीकॉप्टर क्रैश का कारण जानने दिल्ली डीजीसीए की टीम आई
गौरतलब है कि गुरुवार रात 9:10 बजे हेलीकॉप्टर रायपुर एयरपोर्ट पर क्रैश हुआ है. हेलीकॉप्टर में सवार कैप्टन एपी श्रीवास्तव और कैप्टन गोपाल कृष्ण पांडा की हादसे में मौत हुई है. दोनों पायलट प्रैक्टिक्स कर रहे थे. इसी बीच ये हादसा हुआ है. वहीं राज्य सरकार और डीजीसीए के अधिकारी हेलीकॉप्टर क्रैश होने के कारण का पता लगा रहे है. डीजीसीए की टीम रायपुर एयरपोर्ट पर मौजूद है. इसके अलावा मेकाहारा अस्पताल में दोनों पायलटों के पोस्टमार्टम के दौरान भी डीजीसीए के अधिकारी मौजूद रहे.
Janjgir News: दहेज में बाइक नहीं मिली तो पति ने पत्नी को जिंदा जलाया, आरोपी पति गिरफ्तार