Chhattisgarh News: हरियाणा राज्यसभा चुनाव के एक दिन पहले रायपुर में ठहरे हरियाणा कांग्रेस के सभी विधायक आज अपने राज्य हरियाणा के लिए रवाना हो गए है. ये सभी विधायक कल हरियाणा राज्यसभा चुनाव में शामिल होंगे. कांग्रेस की तरफ से अजय माकन राज्यसभा के लिए उम्मीदवार बनाया गया है. हरियाणा रवाना होने से पहले विधायकों ने जीत की उम्मीद जताई है. इसके साथ ही सभी विधायकों के साथ होने की बात कही गई है.
कड़ी सुरक्षा के बीच मेफेयर से एयरपोर्ट पहुंचे विधायक
दरअसल, गुरुवार शाम को रायपुर एयरपोर्ट और मेफेयर गोल्फ टाउनशिप में हलचल तेज हो गई थी. इसके बाद पूरी सुरक्षा के साथ कांग्रेसी विधायक दो बसों में रायपुर एयरपोर्ट पहुंचे वहीं एक सप्ताह के बाड़ेबंदी के बाद जब विधायक एयरपोर्ट पहुंचे तो एयरपोर्ट में भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. इस दौरान छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और हरियाणा राज्यसभा चुनाव के ऑब्जर्वर भूपेश बघेल मौजूद रहे. इसके अलावा रायपुर एयरपोर्ट में कांग्रेस प्रत्याशी अजय माकन भी मौजूद थे. वहीं दीपेंद्र हुड्डा भी आज रायपुर में मौजूद थे. कांग्रेसी विधायकों के साथ सभी नेता चंडीगढ़ के लिए रवाना हो गए है.
Durg News: भिलाई स्टील प्लांट में हुए हादसे में एक ठेका श्रमिक की मौत, पांच मजदूर घायल
कांग्रेस विधायक हैं एकजुट
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी चंडीगढ़ के लिए रवाना हो गए है. उनको हरियाणा राज्यसभा चुनाव के लिए ऑब्जर्वर बनाया गया है. इस लिए रायपुर में मुख्यमंत्री की निगरानी में विधायक थे. अब राज्य वापसी के दिन सीएम भूपेश बघेल ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि कांग्रेस के विधायक एकजुट है. कही कोई फुट नहीं है. राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत होगी. अजय माकन की जीत पक्की है.
क्रॉस वोटिंग की आशंका से कांग्रेस ने लिया था फैसला
गौरतलब है की हरियाणा राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग की डर से हरियाणा कांग्रेस ने अपने सबसे सुरक्षित राज्य छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के विधायकों को एक सप्ताह के लिए रखा था. विधायकों को इस तरह बाड़ेबंदी की गई थी की कोई भी बाहरी व्यक्ति मेफेयर के अंदर प्रवेश नहीं कर सकता था. इस बीच छत्तीसगढ़ कांग्रेस के दिग्गज नेता और हरियाणा कांग्रेस के नेताओं का लगातार मेफेयर में आना जाना लगा रहा और आज सभी विधायकों को वापस हरियाणा भेज दिया गया है.