Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ बीजेपी के प्रदेश संगठन में बड़ा बदलाव किया गया है. मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी अमित चिमनानी को सौंपी गई है. बीजेपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष अमित साहू को हटाया गया है और रायगढ़ जिले के रवि भगत को युवा मोर्चा की जिम्मेदारी सौंपी गई. विधायक शिवरतन शर्मा को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है. पदाधिकारियों की नियुक्ति के लिए प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने नियुक्ति पर जारी कर दिया है.
इन चेहरों पर जताया गया भरोसा
जब से प्रदेश अध्यक्ष बदले गए है तब से अनुमान लगाया जा रहा था की अरुण साव अपनी नई टीम में किस पर भरोसा जताएंगे. अब रविवार को नई टीम का एलान किया है. इसमें कई बड़े चेहरे के नाम दिखाई नहीं दे रहे हैं. प्रदेश उपाध्यक्ष विधायक शिवरतन शर्मा,निर्मल सिन्हा,मधुसूदन यादव,लखनलाल देवांगन, भूपेंद्र सवन्नी,सरला कोसरिया,उद्देश्वरी पैंकरा और लक्ष्मी वर्मा को जिम्मेदारी मिली है. प्रदेश महामत्री की जिम्मेदारी केदार कश्यप,विजय शर्मा और ओपी चौधरी को सौंपी गई है. प्रदेश महामंत्री (संगठन) पवन साय बने रहेंगे. प्रदेश मंत्री के पद के लिए प्रबल प्रताप सिंह जूदेव,अवधेश चंदेल,जगदीश रोहरा,परमेश्वरी राजवाड़े, ओजस्वी मंडावी,किशोर महानंद,श्यामा बाई साहू और महेश जैन को बनाया गया है. वहीं प्रदेश कोषाध्यक्ष नंदन जैन को बनाया गया है. प्रदेश कार्यालय प्रभारी की जिम्मेदारी नरेश गुप्ता को दी गई है और सह कार्यालय प्रभारी रजनीश शुक्ला को प्रभार मिला है. प्रदेश मीडिया प्रभारी की बड़ी जिम्मेदारी अमित चिमनानी को दी गई है और सह मीडिया प्रभारी अनुराग अग्रवाल को मिली है.
रवि भगत को मिली युवा मोर्चा की जिम्मदारी
युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत बनाए गए. इसी तरह प्रदेश महिला मोर्चा की जिम्मेदारी फिर से शालिनी राजपूत को दी गई है. किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष पवन कुमार साहू, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भरतलाल वर्मा, अजजा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष विकास मरकाम, अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नवीन मारकंडे और अल्प संख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शकील अहमद को बनाया गया है.
संजय श्रीवास्तव को मिली बड़ी जिम्मेदारी
संभागीय प्रभारी की भी नियुक्ति की गई है. इसमें बस्तर संभाग की जिम्मेदारी संतोष पांडेय को दी गई है. सरगुजा संभाग की जिम्मेदारी संजय श्रीवास्तव को दी गई है. दुर्ग संभाग के प्रभारी होंगे भूपेंद्र सवन्नी, बिलासपुर संभाग के किरण देव और रायपुर संभाग के प्रभारी सौरभ सिंह को बनाया गया है. पूर्व मंत्री और विधायक अजय चंद्राकर को बीजेपी का मुख्य प्रवक्ता की जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा राजेश मूणत, डॉ कृष्णमूर्ति बांधी, रंजना साहू, अनुराग सिंहदेव,नीलू शर्मा,संदीप शर्मा, केदारनाथ गुप्ता, देवलाल ठाकुर,दीपक महस्के,अमित साहू और नलनिश ठोकने को प्रदेश प्रवक्ता बनाया गया है.
ये भी पढ़ें -