Raipur Corona Update: खतरनाक होते कोरोना से निपटने के लिए रायपुर में करीब 5 हजार बेड की व्यवस्था, यहां करें चेक- अस्पतालों में कितने बेड खाली
Raipur Corona Update: पिछले 24 घंटे में 1024 नए मरीज मिले है, इसके बाद एक्टिव मरीजों की संख्या 4 हजार के करीब पहुंच गई हैं. बिगड़ते हालात को देखते हुए स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का विस्तार किया जा रहा है.

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में लागातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या ने टेंशन बढ़ा दी है. पिछले 24 घंटे में 1024 नए मरीज मिले है, इसके बाद एक्टिव मरीजों की संख्या 4 हजार के करीब पहुंच गई हैं. बिगड़ते हालात को देखते हुए स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का विस्तार किया जा रहा है.
दरअसल जिला प्रशासन ने जिले में उपलब्ध बेड की जानकारी दी है. इसके अनुसार रायपुर जिले में 117 शासकीय और निजी चिकित्सालयों में 4847 बेड की व्यापक व्यवस्था की गई है. वर्तमान में इनमें से 111 बेड में कोरोना से प्रभावित मरीजों का इलाज किया जा रहा है, 4736 बेड रिक्त हैं. जिले में वर्तमान में शासकीय एवं निजी चिकित्सालयों में 614 सामान्य बेड, 2520 ऑक्सीजन युक्त बेड, 541 एचडीयू बेड , 681 आईसीयू बेड और 380 टोटल वेंटीलेटर बेड रिक्त है.
रायपुर जिले में वर्तमान में 15 शासकीय चिकित्सालयों में 80 सामान्य बैड है, जिसमें से 5 बेड भरे हैं तथा 75 बेड रिक्त हैं. 92 अशासकीय चिकित्सालयों में 556 सामान्य बेड है जिसमें से 17 बेड भरे हैं तथा 539 बेड रिक्त है. जिले में शासकीय चिकित्सालयों में 1279 आक्सीजन युक्त बेड है जिसमें से 22 भरे हैं तथा 1257 बेड रिक्त है. निजी चिकित्सालयों में 1294 ऑक्सीजन युक्त बेड है जिसमें से 31 भरे हैं तथा 1263 बेड रिक्त है.
जिले में शासकीय चिकित्सालयों में 48 एचडीयू बेड है जिसमें से सभी रिक्त है. इसी तरह निजी चिकित्सालयों में 496 एच डी यू बेड है जिसमें से 3 भरे हैं तथा 493 बेड रिक्त है.जिले में शासकीय चिकित्सालयों में 20 बेड आईसीयू हैं. इनमें से 5 भरे हैं तथा 15 बेड रिक्त है. इसी तरह निजी चिकित्सालयों में 672 आईसीयू बेड है जिसमें से 6 भरे हैं तथा 666 बेड रिक्त है. जिले में शासकीय चिकित्सालयों में 98 वेंटीलेटर बेड़ है जिसमें से 19 भरे हैं तथा 79 रिक्त है. इसी तरह निजी चिकित्सालयों में 304 वेंटीलेटर बेड़ है जिसमें से 3 भरे हैं तथा 301 बेड रिक्त है.
यहां देखें खाली बिस्तरों सूची
रायपुर जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए दो तरह की व्यवाथा की गई है. जिनके घरों में पर्याप्त व्यवस्था है तो होम आइसोलेशन रहकर अपना इलाज करवा सकते है. दूसरा संक्रमित अगर कोविड केयर हॉस्पिटल में रहकर इलाज चाहते है तो govthealth.cg.gov.in पर जानकारी ली जा सकती है. जिला प्रशासन ने होम आइसोलेशन के लिए एक लिंक जारी किया है. homeisolation.cgcovid19.in इसमें संक्रमित मरीज अपना पंजीयन करा सकते है.
ये भी पढ़ें-
5 राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान, जानें कब-कहां और कितने चरणों में डाले जाएंगे वोट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

