Raipur News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर (Raipur) में आज बीजेपी नेता नंदकुमार साय (Nandkumar Sai ) की कार सड़क हादसे में क्षतिग्रस्त हो गयी. हादसे में नंदकुमार साय को किसी तरह की कोई हानि नहीं हुई. ये सड़क हादसा (Road Accident) तब हुआ जब नंदकुमार साय एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद अपनी कार से अंबिकापुर (Ambikapur) किसी कार्यक्रम में शामिल होने से लिए जा रहे थे. रायपुर के रावणभाठा शेरे पंजाब होटल के पास मोड़ पर उनकी कार (Car) एक आटो (Auto) से टकरा गई.


पुलिस को दी गई सूचना
कार में नंदकुमार साय के साथ सवार अन्य लोगों ने उतरकर भाग रहे ऑटो को रोक लिया. इसके बाद उन्होंने चालक से पहले पूछताछ की और फिर बाद में पुलिस को सूचना दी गई. फिलहाल, पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. बता दें कि नंदकुमार साय राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष हैं. वे तीन बार विधायक का चुनाव जीत चुके हैं और दो बार सांसद का चुनाव जीत चुके हैं.  


हाल ही में हुआ था भीषण सड़क हादसा
बता दें कि राज्य में आए दिन सड़क हादसे होते रहते हैं. हाल ही में सुकमा जिले में हुए भीषण सड़क हादसे में एक एसआई समेत दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई. हादसा सुकमा पुलिस लाइन के सामने हुआ जब एक बाइक में सवार होकर सब इंस्पेक्टर, प्रधान आरक्षक और एक आरक्षक पुलिस लाइन से निकलकर शहर की ओर आ रहे थे, इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही कार ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मारी, जिससे कि मौके पर ही एसआई की मौत हो गई जबकि अन्य दो घायलों ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.


ये भी पढ़ें :-


PM Kisan Scheme: अगर आपने भी नहीं किया है ये काम तो नहीं मिलेगी पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ


Chhattisgarh News: हॉस्टल के कमरे में नाबालिग छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस