Raipur News: बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदर्शन के बाद पुलिस की कार्रवाई, कई कार्यकर्ताओं पर FIR दर्ज
रायपुर पुलिस ने कार्यकर्ताओं पर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट और अभद्रता करने के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है.
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के रायपुर (Raipur) में बीजेपी (BJP) युवा मोर्चा के हल्ला बोल प्रदर्शन में पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच जमकर झड़प हुई. वीडियो फुटेज के आधार पर रायपुर पुलिस के अलग-अलग थानों में बीजेपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है. रायपुर पुलिस ने कार्यकर्ताओं पर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट और अभद्रता करने के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है. इसपर युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ने आपत्ति जताई है.
दरअसल बुधवार को बीजेपी युवा मोर्चा ने हजारों की संख्या में राजधानी रायपुर में बेरोजगारी के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन किया है. इसमें शामिल होने के लिए प्रदेशभर से युवाओं की भीड़ रायपुर पहुंची थी. युवा मोर्चा ने बुधवार दोपहर सीएम हाउस घेराव के लिए निकली लेकिन पुलिस और प्रशासन ने कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए जगह-जगह बैरिकेड लगाए थे. इस बीच प्रदर्शन के दौरान बीजेपी के कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प जमकर झड़पे हुई.
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने लाठी चार्ज के लिए उकसाया
रायपुर पुलिस ने बताया कि OCM चौक के पास बैरिकेड लगाए गए थे. ड्यूटी में तैनात जवानों को बीजेपी कार्यकर्ताओं ने लाठीचार्ज के लिए उकसाते हुए अपशब्दों का प्रयोग किया और पुलिस से अभद्रता किया गया. इसपर रायपुर की कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. इसके अलावा पंचशील नगर में बैरिकेड के पास युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने पुलिस कर्मचारियों को धक्का देने, शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने, पुलिस अधिकारियों को चोटिल करने के खिलाफ अपराध दर्ज किया है. इसी तरह शहीद भगत सिंह चौक पर युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं पर तोड़फोड़ करने, संपत्ति को नुक़सान पहुंचाने, शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने के खिलाफ सिविल लाईंस थाने में अपराध दर्ज किया गया है. वहीं इन एफआईआर को लेकर ASP सुखनंदन राठौर ने कहा कि पुलिस के साथ मारपीट की गई थी और अभद्रता की गई थी. कुछ जगह सरकारी गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई थी. इन सब के तहत और विभिन्न धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है.
कार्यकर्ताओं को बदनाम करने की साजिश
पुलिस के एफआईआर पर बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू ने प्रेस कांफ्रेंस कर पुलिस प्रशासन को सत्ता की गुलामी करने का आरोप लगाया है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा है कि कार्यकर्ताओं के खिलाफ दर्ज एफआईआर निरस्त किया जाए. नहीं तो हम इन एफआईआर के खिलाफ भी प्रदर्शन करेंगे. आगे उन्होंने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि विधर्मी कांग्रेस जो महिला कांस्टेबल को सामने रख कर झूठे वीडियो बनाकर हमारे कार्यकर्ताओं को बदनाम करने की साजिश कर रही है. हमारी युवा मोर्चा की कन्या शक्ति भी प्रदर्शन में थी जहां उन्हें रोकने के लिए कोई महिला पुलिस कांस्टेबल नहीं थी. लेकिन हमने तो आरोप नहीं लगाया की पुलिसकर्मियों ने हमारी बहनों से छेड़खानी की है.