BJYM Protest Chhattisgarh: भारतीय जनताा युवा मोर्चा ने किया सीएम हाउस का घेराव, तेजस्वी सूर्या बोले- 'पीएससी मतलब पैसा सकेलो कंपनी'
Chhattisgarh: तेजस्वी सूर्या ने कहा कि प्रदेश में पिछले तीन-चार साल से जिस प्रकार पीएससी का सेलेक्शन किया जा रहा है, उसे देखकर पूरे यकीन से कह सकता हूं कि देश का सबसे करप्ट पीएससी छत्तीसगढ़ में है.
BJYM Protest In Raipur: भारतीय जनताा युवा मोर्चा (Bharatiya Janata Yuva Morcha) ने छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में पीएससी भर्ती में हुई कथित गड़बड़ी के विरोध में आंदोलन शुरू कर दिया है. भाजयुमो के राष्ट्रिय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या (Tejasvi Surya) की अगुआई में सोमवार को रायपुर (Raipur) में सीएम आवास के घेराव का कार्यक्रम आयोजित किया गया था. सप्रे स्कूल के पास आयोजित सभा के मंच से तेजस्वी सूर्या ने 2023 में बीजेपी (BJP) सरकार बनने पर पीएससी भर्ती की सीबीआई जांच कराने की बात कही.
साथ ही उन्होंने कहा "छत्तीसगढ़ में पीएससी का मतलब पैसा सकेलो कंपनी हो गई है." सूर्या ने कहा कि प्रदेश में पिछले तीन-चार साल से जिस प्रकार पीएससी का सेलेक्शन किया जा रहा है, उसे देखकर मैं पूरे यकीन से कह सकता हूं कि देश का सबसे करप्ट पीएससी छत्तीसगढ़ में है. इतना ही नहीं उन्होंने वादा किया कि अगर प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनी तो वो सात बिंदुओं पर काम करेगी.
तेजस्वी सूर्या ने क्या कहा
उन्होंने कहा कि पहले दिन से बीजेपी सरकार सात बिंदुओं पर अमल शुरू कर देगी. वहीं इस कार्यक्रम को नारायण चंदेल और बृजमोहन अग्रवाल, रामविचार नेताम और रवि भगत आदि नेताओं ने भी संबोधित किया. सोमवार को उमस काफी थी, इसके बावजूद हजारो की संख्या में भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने सीएम आवास के घेराव के दौरान बैरीकेड तोड़ने की कोशिश की. इस दौरान कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प भी हुई. यही नहीं घेराव समाप्त होने के बाद भी कार्यकर्ता देर शाम तक आंदोलन करते रहे.
सीएम बघेल ने भी दी प्रतिक्रिया
वहीं भाजयुमो के प्रदर्शन पर सीएम बघेल ने भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा "पीएससी के रिजल्ट में एक भी गड़बड़ी नहीं बता पाए. किसी नेता या अधिकारी के बच्चे का सेलेक्शन होना कौनसा अपराध है. चुनाव है इसिलिए ये लोग युवाओं को गुमराह करने के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं. किसी भी अभ्यर्थी की ओर से अब तक कोई शिकायत नहीं की गई है." उन्होंने कहा कि इससे पहले रमन सिंह के समय में परिक्षार्थी राज्यपाल के पास गए थे. ईओडब्ल्यू के पास गए थे.
Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में IMD ने हीटवेव लेकर दी चेतावनी, 18 जिलों में अलर्ट जारी