Chhattisgarh: सीएम बघेल को ब्रह्माकुमारी की बहनों और महिला विधायकों ने बांधी गोबर और धान की राखी, मिला ये गिफ्ट
CM Baghel on Raksha Bandhan: सीएम बघेल को कांग्रेस की महिला विधायकों समेत अन्य पदाधिकारियों ने उनके निवास कार्यालय में राखी बांधी और उनके स्वास्थ्य, सफलता, खुशहाली और सुदीर्घ जीवन की मंगलकामना की.
Raksha Bandhan 2023 in Chhattisgarh: पूरे देश में गुरुवार (31 अगस्त) को रक्षाबंधन बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है. छत्तीसगढ़ में भी भाई बहन के अटूट रिश्ते का पर्व रक्षाबंधन बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस रक्षाबंधन पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को प्रजापति ब्रह्माकुमारी दीदी आशा बहन सहित कई कांग्रेस के महिला विधायकों ने राखी बांधी और उन्हें मिठाई खिलाई. इस दौरान महिला विधायकों ने सीएम बघेल के अच्छे स्वास्थ्य, दीर्घायु और खुशहाल जीवन की कामना की. राखी बंधवाने के बाद सीएम भूपेश बघेल ने सभी बहनों को उपहार के तौर पर गिफ्ट दिए.
रक्षाबंधन के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास कार्यालय में गुरुवार (31 अगस्त) प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय रायपुर की ब्रह्मकुमारी दीदी आशा, सविता, वनीषा ने उनसे मुलाकत की और उन्हें राखी बांधी. इस दौरान महिलाओं की तरफ ने सीएम बघेल के स्वस्थ, सुदीर्घ और खुशहाल जीवन के लिए मंगलकामनाएं की. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस स्नेह और सम्मान के लिए ब्रह्मकुमारी दीदीयों का आभार प्रकट किया.
ब्रह्मकुमारी बहनों ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री को मिष्ठान भेंट कर प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के मुख्यालय माउण्ट आबू में आयोजित होने वाले कार्यक्रम का निमंत्रण भी दिया. मुख्यमंत्री ने ब्रह्मकुमारी दीदीयों को उपहार भेंट किए. इस मौके पर ब्रह्मकुमार महेश और हिरन उपस्थित थे.
सीएम बघेल को राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने बांधी गोबर की राखी
राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक ने भी रक्षाबंधन के पावन पर्व पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की कलाई पर गोबर और धान की राखी बांधकर उनके लिए मंगल कामना की. किरणमयी नायक ने गरियाबंद के बिहान समूह की बहनों द्वारा गोबर और धान से तैयार राखी खरीदकर मुख्यमंत्री को बांधी. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री बघेल ने ग्रामीण बहनों द्वारा बनाई गई राखी का रक्षाबंधन के पर्व पर उपयोग करने की अपील प्रदेशवासियों से की है. सीएम बघेल ने राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक को उपहार भेंट किए.
महिला विधायकों सहित अन्य पदाधिकारियों ने सीएम बघेल को बांधा राखी
इसके अलावा सीएम भूपेश बघेल को रक्षाबंधन के पावन पर्व पर उनके निवास कार्यालय में कई बड़ी हस्तियों ने राखी बांधी. जिनमें संसदीय सचिव अंबिका सिंहदेव, विधायक ममता चंद्राकर, विधायक अनीता योगेंद्र शर्मा, सहित विभिन्न संगठनों की पदाधिकारी नीता लोधी, तुलसी साहू, प्रज्ञा उइके, साधना सिंह, शेषनारायण हरवंश ने सीएम को राखी बांधी और उनके स्वास्थ्य, सफलता, खुशहाली और सुदीर्घ जीवन की मंगलकामना की. मुख्यमंत्री बघेल ने सभी बहनों को शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद दिया और उपहार भी भेंट किए.