Shots Fired at Raipur Central Jail: छत्तीसगढ़ के रायपुर में सेंट्रल जेल के बाहर गोलियां चली हैं. आदतन बदमाश पर दो राउंड फायरिंग की गई है. युवक जेल में मुलाकात कर बाहर आ रहा था, जब उस पर हमला हुआ. साहिल खान नाम के इस युवक के गले में गोली लगी है. उसे रायपुर के मेडिकल कॉलेज अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया.


पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, फायरिंग में घायल युवक किसी से मिलने के लिए जेल आया था. संभवत: उसका भाई जेल में बंद है, जिससे मिलने के लिए पूरा परिवार सोमवार (4 नवंबर) को सेंट्रल जेल पहुंचा था. जब साहिल नाम का व्यक्ति जेल परिसर से बाहर निकला तो अज्ञात व्यक्ति उस पर गोलियां चला दीं. युवक गंभीर रूप से घायल है. मामला संज्ञान में आते ही पुलिस एक्टिव हुई और घायल को अस्पताल पहुंचाने के साथ-साथ जांच में जुट गई. 


शुरुआती जांच में सामने आया है कि यह हमला पुरानी लड़ाई का परिणाम है. अब पुलिस फायरिंग करने वाले बदमाश की तलाश कर रही है. सीसीटीवी फुटेज और आसपास के लोगों से जानकारी लेकर पुलिस सुराग इकट्ठे कर रही है. 


युवक की हालत गंभीर
वहीं, अस्पताल से जो जानकारी सामने आई है, उसके अनुसार भर्ती किए गए युवक की हालत चिंताजनक है. उसका इलाज जारी है और उसकी सेहत की मॉनिटरिंग की जा रही है. फिलहाल, घायल व्यक्ति आईसीयू में एडमिट है. 


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साहिल जब जेल से बाहर आया तो उससे एक व्यक्ति बात करने पहुंच गया. दोनों खड़े होकर बात ही कर रहे थे कि किसी और ने उसपर गोलियां चला दीं. लोगों का कहना है कि फायरिंग करने वाले गुट में 8-10 लोग शामिल थे. सभी फायरिंग के बाद एक साथ भाग गए. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. 


यह भी पढ़ें: बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री के सामने 11 परिवारों ने अपनाया हिंदू धर्म, पैर धुलवाकर करवाई गई वापसी