Chattisgarh News: आज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chattisgarh CM Bhupesh Baghel) के शादी की सालगिरह है. इस अवसर पर सीएम भूपेश बघेल के काफिले के लिए नई गाड़ियां खरीदी गईं हैं. इस गाड़ियों में लिखे नंबर प्लेट और गाड़ियों की खासियत राजनीति गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है. अब सवाल ये भी उठने लगे हैं कि क्या चुनावी साल में ब्लैक टोयोटा फॉर्च्यूनर कार मुख्यमंत्री भूपेश के लिए लकी साबित होगी या नहीं? क्योंकि इसके नंबर प्लेट काफी खास हैं.


सीएम के काफिले में शामिल नई गाड़ियां
दरअसल शुक्रवार को जब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कांकेर जाने के लिए मुख्यमंत्री निवास से रायपुर हेलीपेड पहुंचे तो चमचमाती गाडियों के काफिले में पहुंचे थे. गाड़ियों में चमक से साथ गाड़ियों के नंबर प्लेट ने सबको आकर्षित किया, क्योंकि टोयोटा SUV का नंबर CG02 BB 0023 है. इसका मतलब निकाला जा रहा है कि 23 यानी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का लकी नंबर और 23 अगस्त मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जन्मदिन है. ये साल मिशन 23 भी है. इसलिए इस नंबर को चुनावी साल से जोड़कर देखा जा रहा है. वहीं BB मतलब ये माना जा रहा है कि भूपेश बघेल.


क्यों खास है सीएम बघेल के लिए 23 नंबर
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नई गाड़ियों के काफिले को लेकर कांग्रेस के नेता अजय साहू ने मीडिया से कहा कि, जब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पीसीसी चीफ थे तब भी उनकी स्कॉर्पियो का नंबर 0023 था, उनके ब्लैक फॉर्च्यूनर का नंबर भी 23 था. उनका जन्मदिन भी 23 है और उनका लकी नंबर भी 23 है. इस लिहाजा हम मान रहे हैं कि इस साल के चुनाव में फिर से कांग्रेस की जीत होगी और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल फिर से मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.


इन गाड़ियों की कीमत होगी करोड़ों रुपए
टोयोटा ब्रांड की गाड़ियां देश में बहुत पसंद की जाती हैं. जिन गाड़ियों को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के काफिले में शामिल किया गया है, ऑनलाइन वेबसाइट में उनकी प्राइज 30 लाख रुपए से अधिक है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के काफिले में 12 गाडियां शामिल होती है. इसके अलावा इन गाड़ियों को अत्याधुनिक सुरक्षा मानकों से लैस किया गया है. इस लिहाज से इसकी कीमत ज्यादा आंकी जा रही है. बताया जा रहा है कि गाड़ियों को पंजाब से मंगाया गया है. गाड़ियों को मुख्यमंत्री की सुरक्षा के लिहाजा से बुलेट प्रूफ सिस्टम से लैस किया गया है. इस लिहाजा गाड़ियों की कीमत करोड़ों रुपए हो सकती है.


इस वजह से बदला गया पुरानी गाड़ियों को 
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पहले मुख्यमंत्री निवास में नए वाहनों की मंत्रोच्चार और विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की. मुख्यमंत्री इसके बाद नए वाहनों के काफिले में पुलिस लाइन रायपुर हेलीपेड के लिए रवाना हुए, जहां से वे हेलीकॉप्टर द्वारा कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए रवाना हुए. वहीं पुरानी गाड़ियों को बदलने के पीछे बताया गया है कि काफिले की पुरानी गाड़ियां करीब पांच साल चल चुकी हैं. सुरक्षा कारणों से इन गाड़ियों को बदला गया है. पुरानी गाड़ियां एक लाख 30 हजार किलोमीटर से ज्यादा चल चुकी हैं.


Ramcharitmanas Row: विवाद के बीच छत्तीसगढ़ के CM बोले- 'रामायण को जस के तस ग्रहण करने की कोई जरूरत नहीं'