Raipur News: कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी आज रायपुर का दौरा करेंगे. राहुल गांधी करीब 4 घंटे रायपुर में बिताएंगे. इसके लिए पूरे शहर में तैयारी की जा रही है. एयरपोट से रायपुर साइंस कॉलेज ग्राउंड तक ट्रैफिक व्यवस्था बदली गई है. दरअसल एयरपोर्ट से लेकर रिंग रोड नंबर 1, रायपुरा,गोल चौक समेत डीडी नगर की प्रमुख सड़क मार्ग काफिले के लिए सुबह 11.55 बजे और 3 बजे करीब आधा आधा घंटे के लिए बंद रहेगी. इसके अलावा टाटीबंद से साइंस कॉलेज तक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की भीड़ के चलते प्रभावित होगी. इसके चलते अन्य प्रमुख मार्ग पर ट्रैफिक लोड बढ़ जाएगा.


रायपुर ट्रैफिक पुलिस ने साइंस कॉलेज ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम के लिए रूट प्लान, पार्किंग व्यवस्था बनाया है. चप्पे चप्पे पर ट्रैफिक पुलिस तैनात किया जा रहे है. ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि, वीवीआइपी, वीआईपी और सामान्य नागरिकों के वाहनों के लिए अलग-अलग मार्ग एवं पार्किंग स्थल निर्धारित किया गया है.


1. बलोदा बाजार, महासमुंद सरायपाली-बसना, धमतरी, गरियाबंद की ओर से आने वाले वाहन चालक राष्ट्रीय राजमार्ग 53 और राष्ट्रीय राजमार्ग 30 होकर रिंग रोड नंबर 1 से टाटीबंध चौक होकर महोबा बाजार चौक होते हुए यूनिवर्सिटी गेट के सामने निर्धारित पार्किंग स्थल बस डिपो और यूनिवर्सिटी गेट से होते हुए एनसीसी ग्राउंड पार्किंग स्थल में अपना वाहन पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल प्रवेश करेंगे.


2. दुर्ग-भिलाई, राजनांदगांव, कबीरधाम, बिलासपुर, मुंगेली की ओर से कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए आने वाले वाहन चालक राष्ट्रीय राजमार्ग 53 और राष्ट्रीय राजमार्ग 30 से होकर टाटीबंध चौक से महोबा बाजार चौक होते हुए यूनिवर्सिटी गेट के सामने निर्धारित पार्किंग स्थल बस डिपो और यूनिवर्सिटी गेट के भीतर एनसीसी ग्राउंड पार्किंग स्थल में अपना वाहन पार्क है पैदल कार्यक्रम स्थल में प्रवेश करेंगे.


3. रायपुर शहर से कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले वाहन चालक जी.ई. रोड से होते हुए आश्रम तिराहा होकर निर्धारित एनआईटी पार्किंग स्थल और आयुर्वेदिक कॉलेज पार्किंग स्थल में अपना वाहन पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल में प्रवेश करेंगे.


4. शासकीय अधिकारी/कर्मचारी और प्रिंट-इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का वाहन साइंस कॉलेज ग्राउंड स्थित गोरे हॉस्टल पार्किंग में अपना वाहन पार्क करेंगे. 


5. वीवीआइपी और वीआईपी मार्ग एवं पार्किंग व्यवस्था-इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले वीवीआइपी और वीआईपी के वाहन रिंग रोड नंबर 1 से होकर रायपुरा चौक ओवरब्रिज से यू-टर्न होकर ठाकुर बार टर्निंग से गोल चौक-रोहणीपुरम हॉस्टल चौक से साइंस कॉलेज ग्राउंड में प्रवेश कर ऑडिटोरियम और प्रैक्टिस हॉकी ग्राउंड के सामने वाहन पार्क कर सकेंगे.


ये भी पढ़ें:


Srivalli Song Viral Video: श्रीवल्ली गाने को सूफी अंदाज में गाकर सोशल मीडिया पर बटोरी वाहवाही, अब वीडियो हुआ वायरल


MP corona Update: मध्य प्रदेश में बुधवार को मिलें 7,359 नए कोरोना मामले, 6 मरीजों की हुई मौत