TS Sinh News: छत्तीसगढ़ के दिग्गज कांग्रेसी नेता और कैबिनेट मंत्री टीएस सिंह देव ने शनिवार को ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री पद से इस्तीफा दे दिए. 4 पन्ने का इस्तीफा पत्र उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भेज दिया है. इसपर बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि महाराष्ट्र की तर्ज पर यहां भी एक-एक कर इस्तीफा देंगे. 


क्या कहा रमन सिंह ने
दरअसल कैबिनेट मंत्री टी एस सिंहदेव ने अपने एक विभाग से इस्तीफा दिया है. इसके बाद बीजेपी नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आने लगी है. एबीपी न्यूज से बातचीत करते हुए डॉक्टर रमन सिंह ने कहा कि महाराष्ट्र की तर्ज यहां भी एक एक कर इस्तीफा देंगे. उन्होंने कहा कि टी एस सिंहदेव ने मुख्यमंत्री पर गंभीर आरोप लगाए हैं, साजिश के तहत सिंहदेव को परेशान किया जा रहा है. रमन सिंह ने आगे यह भी कहा हम उनके दुख में साथ हैं लेकिन कई मंत्री राज्य सरकार से नाराज हैं, धीरे धीरे यहां भी एक-एक करके लोग इस्तीफा देंगे.


44th Chess Olympiad 2022: अपने 61वें पड़ाव पर रायपुर पहुंचीं शतरंज ओलंपियाड टॉर्च रिले, आदिवासी परंपरा से हुआ जोरदार स्वागत


बताया किस वजह से हैं दुखी
रमन सिंह ने आगे कहा कि, टी एस सिंहदेव ने अपने पत्र के माध्यम से अपनी निराशा और हताशा जताई है. पीएम आवास के तहत जो आठ लाख मकान बनाए जाने थे उसकी मंजूरी सीएम ने नहीं दी. टीएस सिंह देव इस बात से नाराज और दुखी हैं कि गरीबों को आवास नहीं मिला. प्रदेश में 500 करोड़ से ज्यादा के काम प्रभावित हुए. सारे अधिकार टीएस सिंह देव से छीन लिए गए. आगे रमन सिंह ने कहा कि पेशा कानून को लेकर सिंहदेव ने कहा है कि उनके ही विभाग में जो बड़े बड़े फैसले लिए जा रहे हैं उसमें पूछा नहीं जा रहा है.


क्या कहा नेता प्रतिपक्ष ने
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक का भी एक बयाना सामने आया है. उन्होंने टीएस सिंहदेव के इस्तीफे पर कहा है कि हिंदुस्तान में ऐसा पहली बार हुआ होगा कि मंत्री के निर्णय को बदलने का अधिकार सेक्रेटरी लोगों को दिया गया. घोषणा पत्र के अध्यक्ष थे लेकिन उस घोषणापत्र का जो हश्र हो रहा है उसे भी उन्होंने देख लिया. बेबस लाचार विवश होकर उन्होंने यह त्यागपत्र दिया है. कौशिक ने कहा कि सिंहदेव ने सरकार पर आरोप लगाते हुए त्यागपत्र दिया है. टी एस सिंहदेव को काम नहीं करने  दिया जा रहा है. यह इतिहास में पहली बार हुआ है कि कोई कैबिनेट मंत्री अपने ही मुख्यमंत्री पर आरोप लगा रहा है.


इन विभागों के मंत्री रहेंगे सिंहदेव
बता दें कि, टी एस सिंहदेव , ग्रामीण विकास एवं पंचायत, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा, बीस सूत्रीय कार्यान्वयन, वाणिज्यिक कर(जीएसटी) विभाग के मंत्री हैं लेकिन इसमें से उन्होंने केवल पंचायत विभाग के मंत्री पद से इस्तीफा दिया है. अपने प्रभार वाले बाकी विभागों में कैबिनेट मंत्री के रूप में बने रहेंगे. वहीं इस मामले में अबतक कांग्रेस संगठन की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है और ना ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का उनके इस्तीफे पर कोई बयान नहीं आया है.


Bastar News: बस्तर में डेंगू-मलेरिया के बाद जापानी बुखार ने दी दस्तक, जानिए लक्षण और बचाव के उपाय