Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में आज चुनावी तैयारियों का आगाज करेंगे BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा, रायपुर में समर्थकों ने किया भव्य स्वागत
Raipur News: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर कार्यकर्ताओं में दम भरेंगे.
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh Assembly Election) होने में करीब एक साल का वक्त बचा है लेकिन बीजेपी (BJP) ने अभी से ही चुनावी तैयारी शुरू कर दी है. पिछले एक महीने में बीजेपी ने राज्य के संगठन में बड़ा बदलाव किया हैं. राज्य में प्रदेश अध्यक्ष से लेकर नेता प्रतिपक्ष बदल दिए गए हैं. पिछले हफ्ते केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने छत्तीसगढ़ का दौरा किया था. बीजेपी की रणनीति को देखकर ये समझा जा सकता है कि पार्टी 2023 में होने वाला विधानसभा चुनाव पूरी ताकत से लड़ने वाली है. पार्टी इसके लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है.
रायपुर पहुंचे जेपी नड्डा
जहां एक तरफ राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत (RSS chief Mohan Bhagwat) एक सप्ताह के लिए रायपुर प्रवास पर हैं तो वहीं आज भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (Bharatiya Janata Party National President JP Nadda) एक बड़े कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित करने के लिए रायपुर पहुंचे हैं. वे रायपुर (Raipur) हवाई अड्डे पर पहुंच चुके हैं. यहां समर्थकों ने उनका भव्य स्वागत किया. पार्टी अध्यक्ष ने रायपुर में एक रोड शो भी किया.
छत्तीसगढ़: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा रायपुर हवाई अड्डे पहुंचे। यहां समर्थकों ने उनका स्वागत किया। pic.twitter.com/qnhJDPDwPm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 9, 2022
कार्यकर्ता सम्मेलन को करेंगे संबोधित
बीजेपी ने छत्तीसगढ़ में पुराने चेहरों को तरजीह देना बंद कर दिया है. राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर कार्यकर्ताओं में दम भरेंगे. पार्टी अध्यक्ष इसके साथ ही चुनावी तैयारियों का आगाज करेंगे. छत्तीसगढ़ में आने वाले चुनाव के लिहाज से जेपी नड्डा का भाषण महत्वपूर्ण होगा. आज 3:30 से 4 के बीच उनका संबोधन शुरू होगा.