Congress President Election: बीजेपी ने भूपेश बघेल को बताया कांग्रेस अध्यक्ष पद के योग्य, CM ने दिया ये जवाब
CM Bhupesh Baghel ने कहा, सलाह के लिए उनको धन्यवाद है. मैं पहले भी कह चुका हूं कि मैं इस मामले में बहुत जूनियर हूं. बहुत सारे वरिष्ठ नेता हैं जो राष्ट्रीय अध्यक्ष बन सकते हैं.
Chhattisgarh News: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष (Congress President Election) पद की चुनावी प्रक्रिया धीरे-धीरे आगे बढ़ रही है लेकिन पार्टी के भीतर बवाल उससे कई गुना अधिक मचा हुआ है. इसपर बीजेपी कांग्रेस पर जमकर निशाना साध रही है. बुधवार को केरल में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने राहुल गांधी से मुलाकात की तो छत्तीसगढ़ बीजेपी (Chhattisgarh BJP) ने भूपेश बघेल को कांग्रेस (Chhattisgarh Congress) के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने का सुझाव दे दिया. इसपर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.
बीजेपी के सुझाव पर सीएम का जवाब
दरअसल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने सबसे योग्य व्यक्ति बताया है. इसका जवाब गुरुवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर एयरपोर्ट में दिया. उन्होंने कहा कि बीजेपी के हाल ही में नेता प्रतिपक्ष के पद से हटाए गए धरमलाल कौशिक को लेकर कहा कि कौशिक जिस पद में थे वह पद भी नहीं बचा पाए. बृजमोहन अग्रवाल पिछले 20 सालों से लगे हुए हैं नंबर 1 में जाने के लिए लेकिन आज तक पहुंच नहीं पाए. उनकी सलाह के लिए उनको धन्यवाद है. मैं पहले भी कह चुका हूं कि मैं इस मामले में बहुत जूनियर हूं. बहुत सारे वरिष्ठ नेता हैं जो राष्ट्रीय अध्यक्ष बन सकते हैं.
Bastar Farmers: बस्तर में नई बीमारी ने किसानों की बढ़ाई मुसीबत, बादल गरजने से फसल में लग रहा पोंगा
भगवान ही बचा सकते हैं कांग्रेस-बीजेपी
गौरतलब है कि गुरुवार को बीजेपी के दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद के लिए योग्य बताया. उन्होंने कहा कि देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस में कोई अध्यक्ष बनने के लिए तैयार नहीं है. ढूंढने का काम चल रहा है. जिस पार्टी में राष्ट्रीय अध्यक्ष से बड़ा मुख्यमंत्री के पद को माना जाता हो तो उस पार्टी की जनता मालिक नहीं है, उस पार्टी को अब भगवान ही बचा सकता है. पूरे देश में अगर योग्य नेता कांग्रेस में बचा है तो हमारे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बचे हैं.
नामांकन पर क्या कहा सीएम ने
इसके अलावा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिग्विजय सिंह के नामांकन फॉर्म भरने पर कहा कि, कल नामांकन का आखरी दिन है, कितने लोग भरते हैं देखिए. जो आपके मन में कातुहल है वही मेरे मन में भी है कि कौन-कौन फॉर्म भरते हैं? इसके बाद कौन-कौन नाम वापस लेते हैं, यह भी देखना होगा. चुनाव हमारे पार्टी में हो रहा है यह लोकतंत्र का परिचायक है. भारतीय जनता पार्टी में पता नहीं चला नड्डा कब दोबारा अध्यक्ष बन गए.
Durg: गाड़ी की छत काटकर हो रही थी तस्करी, 300 किलो गांजा समेत दो तस्कर गिरफ्तार