Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) भले ही उम्र में 60 प्लस हैं लेकिन नई पीढ़ी की खुशियों का पूरा आनंद लेते हैं. पुरानी परंपराओं को मानते हैं और नई रस्मों को अपनाते हैं. इसी वजह से उन्होंने हर वर्ग में अपनी पहचान बनाई है. कोई भी फेस्टिवल हो वे उसे अनोखे तरीके से मनाते है. इस बार उनका एक ट्वीट काफी वायरल हो रहा है क्योंकि सीएम भूपेश बघेल कका से दादा बनने जा रहे है.
दादा बनने जा रहे सीएम बघेल
दरअसल रविवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने खुद की मुस्कुराते हुए तस्वीर साझा की है. इसमें उनके कुर्ते में एक टाईनुमा टैग लगाया है जिसमें लिखा है दादा टू बी और इस पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि दादा बनने का सुख मिलने जा रहा है. इसका मतलब ये है की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अब दादा बनने जा रहे हैं. उनके घर नया मेहमान आने वाला है और इसकी खुशखबरी उन्होंने ट्विटर पर दी है.
लिखवाया था कि दूल्हे के पापा
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल और बहु ख्याति वर्मा अब मां-बाप बनने जा रहे हैं. दोनों की शादी इसी साल 6 फरवरी को हुई थी. इस शादी में सभी दिग्गज नेता शामिल हुए थे. शादी में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने जमकर डांस भी किया था. वहीं उस समय भी मुख्यमंत्री की एक तस्वीर वायरल हुई थी जो उनकी हाथों में मेंहदी की थी. उन्होंने मेंहदी से लिखवाया था कि दूल्हे के पापा. अब उन्होंने दादा बनने की खुशी भी इसी अंदाज में जाहिर की है.
जल्द होगी गोद भराई की रस्म
मिली जानकारी के मुताबिक बहू ख्याति वर्मा की गोद भराई की रस्म की जानी है. इसके लिए तैयारी की जा रही है. ये आयोजन रायपुर में होगा कि भिलाई में इसकी अबतक आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है लेकिन बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नए साल की शुरुआत के साथ दादा बन सकते है.
हर पीढ़ी में घुल मिल जाते हैं सीएम
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हर वर्ग में अपनी जगह बनाने में सफल होते जा रहे हैं. वे हर पीढ़ी में घुल मिल जाते हैं. इसी का नतीजा है कि हर क्षेत्र के लिए मुख्यमंत्री भूपेश को अलग-अलग नाम से पुकारा जाता है. किसान दाऊ जी के नाम से जानते हैं. युवा उन्हें कका के नाम से पुकारते हैं. राजनीति में उन्हें भूपेश भैया बुलाया जाता है. इसी तरह अपने परिवार में बड़ो के सामने बबलू के नाम से जाने जाते हैं.