Chhattisgarh News: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) कल पूरा होने वाली है. यात्रा के अंतिम चरण में कांग्रेसी जम्मू-कश्मीर पहुंचे हैं. 30 जनवरी को महत्मा गांधी के शहादत दिवस पर भारत जोड़ो यात्रा का समापन किया जाएगा. इसमें शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ कांग्रेस (Chhattisgarh Congress) के सभी दिग्गज नेता जम्मू-कश्मीर रवाना हो रहे हैं. 28 जनवरी को राज्य के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव (Health Minister TS Singhdeo) राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के साथ कदम से कदम मिलाकर चलते हुए दिखाई दिए. रविवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) भी जम्मू कश्मीर के लिए रवाना होंगे.


राहुल और प्रियंका के साथ चले टीएस सिंहदेव 
दरअसल 7 सितंबर 2022 से राहुल गांधी ने तमिलनाडु के कन्याकुमारी से भारत जोड़ो यात्रा में चलना शुरू किया था. इसके बाद से ये सफर देशभर के कई राज्यों से होते हुए अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है. इसकी शुरुआत में झंडा लेकर चलने वालों में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राहुल गांधी का साथ दिया था. बीच बीच में लगातार वे भारत जोड़ो यात्रा के अलग-अलग पड़ाव में राहुल गांधी के साथ चलते दिखाई दे चुके हैं. अब इसके अंतिम पड़ाव में भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जम्मू-कश्मीर जा रहे हैं.


यात्रा ऐतिहासिक मील का पत्थर-टीएस सिंहदेव
शनिवार को भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव शामिल हुए. वे पुलवामा से श्रीनगर की तरफ यात्रा में पैदल चले. भारत जोड़ो यात्रा को लेकर स्वास्थ मंत्री टी एस सिंहदेव ने ट्वीट कर कहा है कि, पांच महीने में राहुल गांधी और यात्रियों के द्वारा राष्ट्र के प्रति समर्पण, दृढ़ संकल्प और प्रेम देश के लिए ऐतिहासिक मील का पत्थर बन गया है.


मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज जाएंगे श्रीनगर 
वहीं पीसीसी चीफ मोहन मरकाम भी यात्रा में शामिल होने के लिए पहुंच गए हैं. छत्तीसगढ़ कांग्रेस से बड़ी संख्या में नेता जम्मू-कश्मीर जा रहे हैं. इसमें कैबिनेट मंत्री कवासी लखमा का भी नाम शामिल है. इसके अलावा विधायक देवेंद्र यादव पिछले कई महीनों से भारत जोड़ो यात्रा में अलग-अलग जिम्मेदारियों के साथ लगातार नजर आ रहे हैं. भारत जोड़ो यात्रा के समापन में छत्तीसगढ़ कांग्रेस अपनी पूरी ताकत झोंक रही है. आज दोपहर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी जम्मू-कश्मीर के लिए रवाना हो जाएंगे. वे 30 जनवरी को भारत जोड़ो यात्रा के समापन कार्यक्रम में शामिल होंगे. 


13 राज्यों से होकर जम्मू-कश्मीर पहुंची यात्रा
गौरतलब है कि 7 सितंबर 2022 को दक्षिण भारत के अंतिम छोर कन्याकुमारी से भारत जोड़ो यात्रा की शुरूआत हुई थी. यह यात्रा तमिलनाडु से केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश होते हुए जम्मू-कश्मीर पहुंच गई है. यात्रा 13 राज्यों में पैदल चलकर श्रीनगर पहुंची है. 


Durg News: दुर्ग में BJP निकालेगी पदयात्रा, प्रधानमंत्री आवास समेत जनता की समस्याओं पर लेगी फीडबैक