Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने चंदखुरी स्थित माता कौशल्या मंदिर (Mata Kaushalya Temple) में भक्तों की सुविधाओं को बढ़ाने के लिए मुख्य सचिव को निर्देशित किया है. मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा है कि नववर्ष के शुभ अवसर पर माता कौशल्या मंदिर, चंदखुरी में बड़ी संख्या में भक्तों एवं पर्यटकों का आना सुखद एवं उत्साहवर्धक संकेत है. भक्तों के दर्शन को सुगम बनाने एवं माता के धाम का अतिरिक्त सौंदर्यीकरण करने संबंधी निर्देश अधिकारियों को दिए हैं. 


मुख्यमंत्री ने कौशल्या माता मंदिर चंदखुरी में विशेष टीम भेजकर श्रद्धालुओं से वहां उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी ली. सीएम भूपेश बघेल ने श्रद्धालुओं की मांग को देखते हुए मंदिर के बाहर सड़क चौड़ीकरण, स्ट्रीट लाइट, वाहन पार्किंग की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए मुख्य सचिव को निर्देशित किया है.




विष्णु की प्रतिमा बनेगी आकर्षक
मंदिर परिसर में गर्मी के दिनों में पत्थर गर्म होने से भक्तों के पैर जलते हैं, इसके लिए हीट रेजिस्टेंस पेंट कराया जाएगा. बारिश से बचने के लिए टीन शेड निर्माण की व्यवस्था भी की जाएगी. पेयजल के लिए मंदिर के अंदर और बाहर फिल्टर सहित वाटर कूलर लगाने के निर्देश दिए गए हैं. तालाब के बीच समुद्र मंथन और शेषनाग पर लेटे विष्णु जी की आकर्षक प्रतिमाओं को और आकर्षक बनाया जाएगा.






भगवान राम के जीवन की झलकियां 
मंदिर परिसर में प्रवेश करते ही भव्य उद्यान विकसित करने के लिए कहा गया है. मंदिर की बाउंड्री वॉल और ऊंची और आकर्षक बनाई जाएगी जिसमें प्रभु श्री राम के जीवन चरित्र को दिखाने वाली आकर्षक तरीके की झलकियां बनाई जाएंगी. इसके अतिरिक्त भक्तों की सुविधा के लिए मंदिर परिसर के बाहर सर्व सुविधायुक्त शौचालय बनाने के निर्देश दिए गए हैं.


Chhattisgarh: दुर्ग का जिला सरकारी अस्पताल होगा अपग्रेड, मरीजों और परिजनों को मिलेंगी कई सुविधाएं