Chhattisgarh News: जेपी नड्डा के बयान पर CM भूपेश बघेल का पलटवार, कहा- BJP ने हजारों करोड़ में माचिस की डिब्बी बनाई
Raipur News: CM Bhupesh Baghel ने कहा, हजारों करोड़ लगाकर वहां माचिस की डिब्बी बनाए हैं. हवा चलती है तो मंत्रालय के दीवार और पूरी खिड़की खड़खड़ाने लगती है. भ्रष्टाचार का नमूना है.
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में बीजेपी और कांग्रेस नया रायपुर (Raipur) निर्माण को लेकर आमने-सामने आ गए है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP President JP Nadda) ने कांग्रेस सरकार (Congress government) पर विकास विरोधी होने का आरोप लगाया है. भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा है कि विकास पर कांग्रेस ने ब्रेक लगा दिया है. इसके जवाब में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का भी बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी ने हजारों करोड़ खर्च का माचिस की डिब्बी बनाई है.
नया रायपुर के निर्माण पर आमने सामने
दरअसल शुक्रवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर में मीडिया से बातचीत के दौरान जेपी नड्डा के आरोपों पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि हमने कभी नहीं कहा कि हमने नया राजधानी बनाया है, कभी दावा ही नहीं किया. हम तो ये बोल रहे हैं कि हजारों करोड़ रुपए वहां लगाकर माचिस की डिब्बी बनाए हैं. हवा चलती है तो मंत्रालय के दीवार और पूरी खिड़की खड़खड़ाने लगती है. भ्रष्टाचार का नमूना है और आज तक बस नहीं पाया है. रमन सिंह 15 साल रहकर नहीं बसा पाए, रमन सिंह मुख्यमंत्री निवास नहीं बना पाए, आज खंडहर पड़ा हुआ है. उन्होंने ये भी कहा कि नया राजधानी का शिलान्यास सोनिया गांधी ने किया था क्योंकि उस समय कांग्रेस की सरकार थी लेकिन बीजेपी ने सबकुछ उल्टा पुल्टा बना दिया जिसकी कोई सीमा नहीं है.
स्काई वॉक को बताया भ्रष्टाचार का नमूना
केवल नया रायपुर लेकर ही नहीं रायपुर शहर में बनाए गए स्काई वॉक को लेकर भी बीजेपी और कांग्रेस में जंग छिड़ी हुई है. जेपी नड्डा ने शुक्रवार को आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन के मंच से कांग्रेस सरकार पर विकास रोकने और स्काई वॉक तोड़ने का प्रयास करने का आरोप लगाया. इसके जवाब में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि स्काई वॉक डॉ रमन सिंह और राजेश मूरत की कमीशनखोरी की स्मारक है. उसको हम लोग नहीं ढहाएंगे, नड्डा जी आप चिंता न करें.
क्यों रुका है स्काई वॉक का काम
गौरतलब है कि हजारों करोड़ खर्च करके नया रायपुर का निर्माण करवाया गया है. फिलहाल नया रायपुर में अभी मंत्रालय से संबंधित काम हो रहे हैं. बाकी लोगों की बसाहट वहां अभी शुरू नहीं हो पाई है लेकिन आस पास के लोग वहां रहने लगे है. नया रायपुर में बनाए गए मकान अभी खाली पड़े हैं. इसी तरह बीजेपी सरकार में रायपुर शहर के मुख्य चौराहे घड़ी चौक के चारों तरफ स्काई वॉक का जाल बिछाया गया है जिसका काम कांग्रेस सरकार बनने के बाद रुका हुआ है. कांग्रेस ने स्काई वॉक के उपयोग के लिए एक कमिटी गठित की है जिसकी रिपोर्ट के आधार पर स्काई वॉक का भविष्य निर्धारित किया जाएगा.