Chhattisgarh Budget: छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का आज तीसरा दिन है. बतौर वित्त मंत्री मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) आज अपना चौथा बजट पेश करेंगे. आज दोपहर 12:30 बजे बजट भाषण शुरू होगा. बजट को लेकर प्रदेश भर की निगाहें टिकी हुई हैं. आखिर किन किन वर्गो को इस बजट में फायदा पहुंचाया जाएगा.


इसपर हो सकती है घोषणा
दरअसल पिछले 3 बजट में देखा गया है कि सरकार का फोकस किसानों, मजदूरों, महिला और उद्योग पर रहा है. इस बार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बजट भाषण में कई बड़ी घोषणाएं कर सकते हैं. पुरानी पेंशन योजना को भी बहाल करने पर निर्णय लिया जा सकता है. इसको लेकर कर्मचारियों की तरफ से लगातार मांग की जा रही है. इसको लेकर भी सरकार अपने बजट में प्रावधान कर सकती है.


Prohibition Law Amendment: शराबबंदी कानून में संशोधन को नीतीश कैबिनेट ने दी मंजूरी, जानें- अब किन नियमों का पालन करेगी पुलिस


इनपर हो सकता है प्रावधान
इस बार बजट में कई नई महत्वपूर्ण योजनाओं को लेकर प्रावधान हो सकता है. युवा वर्ग नौकरियों और स्टार्टअप के लिए सरकार से अच्छी उम्मीद लगा रहे हैं. राज्य के कानून व्यवस्था को दुरस्त करने के लिए पुलिस भर्तियों का एलान किया जा सकता है. इसके अलावा मजदूरों को हर साल 6 हजार की जगह 7 हजार रुपए देने के प्रावधान हो सकता है. आदिवासी इलाकों के विकास के लिए महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में प्रावधान हो सकता है.


एक लाख करोड़ रुपए का होगा बजट
इस बार बजट 1 लाख करोड़ रुपए से अधिक का हो सकता है. इसको लेकर हाल ही में स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव ने मीडिया से बातचीत में जानकारी दी है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि 1 लाख करोड़ के ऊपर का बजट पेश हो सकता है. इसमें ट्राईबल्स, महिलाओं, किसानों, मजदूरों, उद्योग और सभी क्षेत्रों को संतुष्ट करने के अनुसार बजट तैयार किया गया है.


Uttarakhand Election 2022: उत्तराखंड में कांग्रेस की तगड़ी फील्डिंग, सभी 13 जिलों में तैनात रहेंगे सीनियर नेता, भूपेश बघेल भी संभालेंगे कमान