Chhattisgarh News: देशभर के कई बड़े शहरों में इन दिनों धार्मिक जुलूसों पर हमले और हिंसा की घटनाएं सामने आ रही हैं. हनुमान जयंती पर दिल्ली में हुए हिंसा पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बयान दिया है. सीएम ने ऐसे हिंसा से बचने के लिए अहम सुझाव दिया. इसके अलावा उन्होंने हिंसा करने वाले पर बुलडोजर कारवाई पर भी बयान दिया है.


बुल्डोजर कारवाई पर यह बोले सीएम
राजधानी रायपुर में राष्ट्रीय जनजातीय महोत्सव कार्यक्रम में सीएम भूपेश बघेल शामिल हुए. इसके बाद मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने ऐसी कारवाई पर  असहमति जताई है. उन्होंने कहा कि मैं न्यायपालिका के कार्य क्षेत्र में दखलंदाजी उचित नहीं समझता हूं.


दिल्ली की जहांगीरपुरी हिंसा पर सीएम ने कहा कि चाहे राजनितिक जुलूस हों, सामाजिक जुलूस हों या धार्मिक जुलूस इसे समाज के प्रबुद्ध वर्ग के लोगों को लीड करना चाहिए. ऐसा नहीं होने के कारण इस प्रकार की स्थिति निर्मित हो रही है. 


Jahangirpuri News: जहांगीरपुरी हिंसा मामले में 5 आरोपियों लगा NSA, AAP और BJP के बीच जुबानी जंग जारी


सीएम ने की ये अपील
सीएम भूपेश बघेल ने लोगों से अपील किया कि, जब भी इस तरह का कोई जुलूस निकलें तो किसके नेतृत्व में निकल रहा है, कौन इसको नियंत्रित कर रहा है ये सुनिश्चित होना चाहिए. ऐसा होगा तो इस प्रकार की घटनाओं से बचा जा सकता है.


बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती के दिन निकाली गई शोभायात्रा के दौरान हिंसा की घटना हुई थी. इसमें कई पुलिस अधिकारी भी घायल हो गए थे. इस मामले में 24 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है और जांच चल रही है. 


Jahangirpuri Violence: जहांगीरपुरी हिंसा मामले में एक ही परिवार के 5 लोग गिरफ्तार, हिरासत में लिया गया एक नाबालिग