Chhattisgarh News: कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) 12 अप्रैल को छत्तीसगढ़ दौरे पर आ सकती हैं. बस्तर में 12 अप्रैल को महिला सम्मेलन का एक बड़ा आयोजन किया जा रहा है. प्रियंका गांधी इसी सम्मेलन में शामिल हो सकती हैं. इसके लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रियंका गांधी से दिल्ली में मुलाकात कर उनको छत्तीसगढ़ आने का न्योता दिया है. आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए इस दौरे को खास माना जा रहा है.


दरअसल मंगलवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने दिल्ली में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और प्रियंका गांधी से मुलाकात की है. इस दौरान 10 अप्रैल को कर्नाटक में होने वाली चुनावी सभा की चर्चा हुई है. इसमें राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और सीएम भूपेश बघेल भी कर्नाटक जाएंगे. इसके बाद राहुल गांधी वायनाड जाएंगे. इसका कार्यक्रम बन गया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के न्योता के बाद प्रियंका गांधी वाड्रा 12 अप्रैल को बस्तर दौरे पर आ सकती हैं. 


बस्तर में महिलाओं का बड़ा सम्मेलन
प्रियंका गांधी वाड्रा के छत्तीसगढ़ दौरे पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार को रायपुर एयरपोर्ट में बयान दिया है. कर्नाटक से लौटने के दौरान प्रियंका गांधी को छत्तीसगढ़ आने का न्योता दिया गया है. सीएम ने प्रियंका गांधी से मुलाकात की जानकारी देते हुए बताया कि मैंने कहा उधर से लौट ही रहे हैं तो 12 अप्रैल को महिलाओं का सम्मेलन बस्तर में हो रहा है. इसमें  आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका, मितानीन जुट रही हैं. महिलाएं चाह रही हैं कि हम बड़ा सम्मेलन करें. बस्तर में मातृशक्ति का एक सम्मेलन होगा तो मैंने निमंत्रण दिया है कि बस्तर आइए. 


प्रियंका गांधी के दौरे के क्या हैं मायने?
आपको बता दें कि बस्तर संभाग में 12 विधानसभा सीट है. इन 12 विधानसभा सीट पर कांग्रेस का कब्जा है. इसको बरकरार रखने के लिए कांग्रेस एड़ी चोटी का जोर लगा रही है, क्योंकि पिछले कुछ समय से कथित धर्मांतरण के मामले में जमकर बवाल मचा है.


इसके अलावा आरक्षण विवाद के चलते आदिवासी सरकार से नाराज चल रहे हैं. इस लिहाजा से इस इलाके में कांग्रेस अपनी 12 सीट बचाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. देश में प्रियंका गांधी वाड्रा यूपी में महिलाओं के लिए विधानसभा टिकट आरक्षित करने के फॉर्मूले से चर्चा में रही हैं. इसलिए बस्तर में महिलाओं को साधने के लिए प्रियंका गांधी को बुलाया जा रहा है.


बजट में महिलाओं पर किया फोकस 
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार ने चुनावी साल के बजट में महिलाओं पर फोकस किया है. प्रदेश भर में संचालित 46 हजार 660 आगनबाड़ी केन्द्रों में कार्यरत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दी जाने वाली मासिक मानदेय की राशि 06 हजार 500 रुपए प्रति माह से बढ़ाकर 10 हजार रुपए प्रति माह की जाएगी. इसके अलावा आंगनबाड़ी सहायिकाओं का मानदेय 03 हजार 250 रुपए से बढ़ाकर 05 हजार रुपए प्रति माह किया जाएगा. इसलिए बस्तर में एक बड़ा आयोजन किया जा रहा है.


Chhattisgarh Election 2023: कांग्रेस को हराने के लिए क्या बनाई जा रही रणनीति? बीजेपी प्रवक्ता ने दी जानकारी