Raipur News: ठगों ने इस शातिर तरीके से बैंक को बनाया शिकार, ले उड़े 16 करोड़ रुपए, रेड के बाद सात गिरफ्तार
Raipur पुलिस ने रायपुर और हैदराबाद से 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से अबतक 84 लाख 95 हजार रुपए जब्त किए गए हैं.
ठगी के आपने अबतक कई किस्से सुने होंगे. जिसमे सबसे ज्यादा ऑनलाइन ठगी के मामले सामने आते है लेकिन छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर (Raipur) में ठगों की गैंग ने बैंक (Bank Fraud) को 16 करोड़ रुपए का चूना लगा दिया है. मामले की जानकारी मिलने के बाद बैंककर्मी ने थाने में शिकायत की और इसके 24 घंटे के भीतर ही रायपुर पुलिस (Raipur Police) ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया.
एक्सिस बैंक में 16 करोड़ से अधिक की ठगी
दरअसल एक्सिस बैंक के कलस्टर हेड बी आनंद ने रायपुर के मुजगहन थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. उन्होंने पुलिस को बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य कृषि मंडी बोर्ड के नाम पर फर्जी चेक लगाकर ठगों ने पैसे ट्रांसफर करवा लिया है. बी आनंद ने बताया है कि गलत तरीके से ठगी कर बैंक से 16 करोड़ 40 लाख 12 हजार 655 रूपये की धोखाधड़ी हुई है. इस शिकायत पर मुजगहन थाने में आरोपियों के खिलाफ 105/22 धारा 420, 467, 468, 471, 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है.
रायपुर और हैदराबाद में एक साथ रेड
इस मामले में रायपुर पुलिस ने रायपुर और हैदराबाद से 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. शनिवार को ढेर सारे नकद के साथ रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. इस दौरान टेबल पर पैसों की गड्डियां भर गईं थीं. एसएसपी ने ठगी के आरोपियों को पेश कर ठगी के मामले का खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए टीम बनाई गई थी. विशेष टीम के गठन के बाद बैंक के कर्मचारियों से बारिकी से पूछताछ कर ठगों के बारे में विस्तृत जांच की गई तब प्रारंभिक जानकारी के आधार पर तत्काल एक टीम को हैदराबाद रवाना किया गया और थाना स्तर पर रायपुर में भी 2 अलग अलग टीम बनाकर एक साथ रेड की कार्रवाई की गई. हैदराबाद में 2 आरोपी और रायपुर में 5 आरोपी को हिरासत में लिया गया.
दोस्त के दोस्त ने की ठगी में मदद
पुलिस की पूछताछ में हिरासत में लिए गए एक आरोपी सौरभ मिश्रा ने बताया कि, उसके दोस्त का दोस्त गुलाम मुस्तफा कोटक महिंद्रा में है जिसकी शासकीय विभाग में अच्छी पहचान है. गुलाम मुस्तफा ने ठगी गैंग को बैंक के कामकाज और मंडी बोर्ड के पैसे को लेकर इनपुट दिया, जिसके बाद बैंक और मंडी बोर्ड के लोगों से मिलकर बैंक में मंडी के नाम से खाता खुलवाया और एफडी के पैसे को देशभर के कई शहरों में पैसे निकालना शुरू कर दिया गया. ठगों ने 9 आर टी जी एस और 2 ट्रांसफर के जरिए से 16 करोड़ से अधिक रकम ट्रांसफर करवा लिया.
अबतक 84 लाख रुपए जब्त
गौरतलब है कि इस ठगी कांड में कई लोग शामिल हैं. फिलहाल 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है लेकिन रायपुर पुलिस बाकी आरोपियों को पकड़ने के लिए रवाना हो गई है. एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया, हिरासत में लिए गए आरोपियों से अबतक 84 लाख 95 हजार रुपए जब्त किया गया है. इस मामले में अंतर्राज्यीय गिरोह के शामिल होने की जानकारी मिली है इसलिए दिल्ली, मुम्बई, गुजरात, बैंगलोर और देश के बड़े राज्यों में आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए टीम रवाना की गई है.