(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Chhattisgarh में MBBS डॉक्टरों को सरकार का नोटिस, पोस्टिंग के बाद नहीं ले रहे ज्वाइनिंग, क्या है वजह?
Chhattisgarh MBBS Doctors: स्वास्थ्य विभाग ने 9 नवम्बर 2022 को 212 एमबीबीएस कॉन्ट्रैक्ट वाले चिकित्सा अधिकारियों को पोस्टिंग स्थल में 5 दिनों के भीतर कार्यभार ग्रहण करने का अंतिम अवसर दिया था.
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में एमबीबीएस डॉक्टरों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. यहां जो डॉक्टर अलग-अलग सरकारी अस्पतालों में पोस्टिंग मिलने के बाद भी अस्पताल में ज्वाइनिंग नहीं ले रहे हैं उनके बांड राशि के वापसी की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग (Chhattisgarh Health Department) ने सभी एमबीबीएस डॉक्टरों (MBBS doctors) को नोटिस जारी कर दिया है. इसके अलाव स्वास्थ्य विभाग ने आयुष यूनिवर्सिटी (Ayush University) को भी अनुबंधित डॉक्टरों पर कार्रवाई करने के लिए पत्र लिखा है.
नौकरी ज्वाइन नहीं कर रहे डॉक्टर
दरअसल राज्य के अलग अलग शासकीय अस्पतालों में पदस्थ किए गए एमबीबीएस कॉन्ट्रैक्ट वाले चिकित्सा अधिकारी, जिन्होंने अपने पोस्टिंग जगह पर कार्यभार ग्रहण नहीं किया है, उनके खिलाफ बॉण्ड के पैसे की वसूली की कार्यवाही की जा रही है. स्वास्थ्य विभाग ने पिछले साल 9 नवम्बर 2022 को 212 एमबीबीएस कॉन्ट्रैक्ट वाले चिकित्सा अधिकारियों को अपने पोस्टिंग स्थल में पांच दिनों के भीतर कार्यभार ग्रहण करने के लिए अंतिम अवसर दिया था.
183 MBBS डॉक्टरों ने ली ज्वाइनिंग
इस आदेश के बाद 212 में से 183 अनुबंधित चिकित्सा अधिकारियों ने अपनी उपस्थिति दे दी है, लेकिन 29 अनुबंधित चिकित्सा अधिकारी अभी भी अनुपस्थित हैं. इन लोगों पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है. राज्य शासन के चिकित्सा शिक्षा विभाग के छत्तीसगढ़ चिकित्सा, दंत चिकित्सा एवं भौतिक चिकित्सा (फिजियोथैरेपी) ग्रेजुएशन प्रवेश नियम के अनुसार बॉण्ड की शर्तों का पालन नहीं करने वाले अनुपस्थित चिकित्सकों के खिलाफ बॉण्ड के पूरी राशि की वसूली की कार्यवाही भू-राजस्व की बकाया राशि के रूप में किए जाने का प्रावधान है.
डिग्री लेने में आ सकती है समस्या
इसके अलावा चिकित्सा विभाग ने आयुष यूनिवर्सिटी को पत्र लिखकर बॉण्ड की शर्तों का पालन नहीं करने वाले अनुबंधित चिकित्सा अधिकारियों के खिलाफ वसूली की कार्रवाई करने के लिए कहा है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अब राज्य मेडिकल काउंसिल में एमबीबीएस ग्रेजुएशन योग्यता का स्थायी पंजीयन अभ्यर्थी को प्रदान की गई अंतिम डिग्री के आधार पर ही किया जाएगा. डिग्री के लिए अभ्यर्थी को अपने महाविद्यालय के प्रमुख को नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट देना होगा, जिनकी अनुशंसा पर यूनिवर्सिटी द्वारा अंतिम डिग्री प्रदान की जाएगी.
इन डॉक्टरों ने नहीं ली ज्वाइनिंग
पोस्टिंग मिलने के बाद भी अभी तक ज्वाइनिंग नहीं लेने वाले 29 चिकित्सा अधिकारियों का नाम भी स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया है. इसके अनुसार ईशान यादव, राजेंद्र प्रसाद दत्ता, शिवेंद्र सिंह मरई, व्यास नारायण, राजीव सिंह ठाकुर, उर्वशी मेश्राम, हरेश कुमार बघेल, प्रकाश गुप्ता, श्रद्धा सोनी, शिवम अवस्थी, दीक्षाश्री सिंह, स्पर्श गुप्ता, अर्जुन सिंह चौहान, भारती कुमेटी, वैशाली बिसेन, पारूल पांडेय, शुभांगी, सौम्या गोयल, किशन साव, निशांत जैसवाल, नितिन कुमार साहू, देशांत धनखर, हिमांशी गजभिए, जय अवधेश सिंह, निर्मला सैनी, पवन कुमार पाटीदार, नवदीप, रोताश कुमार और योगेश कुमार मीणा के खिलाफ बॉण्ड राशि के वसूली की कार्रवाई की जा रही है.