छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में इस वर्ष मार्च महीने में ही भीषण गर्मी पड़ रही है. तेज गर्मी के चलते राजधानी रायपुर (Raipur) में स्कूलों के टाइम में बदलाव किया गया है. अब बच्चों के क्लास नए टाइम पर लगेगी. इसको लेकर जिला स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिया है. इस वर्ष शैक्षणिक सत्र को 14 मई तक बढ़ाने का फैसला किया गया है. इस तेज गर्मी के बीच बच्चों की पढ़ाई होगी.


स्कूलों के टाइमिंग में बदलाव  


दरअसल छत्तीसगढ़ के मैदानी जिलों में तापमान 40 डिग्री के आस पास पहुंच गया है. सुबह के 9 बजते ही धूप चुभने लगती है. ऐसे बच्चों की क्लास सुबह लगाने का फैसला लिया गया है. जिला शिक्षा विभाग की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक 29 मार्च से जो स्कूल एक पाली में लगते थे वहां 7:30 बजे से 11:30 बजे तक क्लास लगेगी. वहीं जहां दो पालियों में स्कूल संचालित होती है वहां प्राइमरी और मिडिल स्कूल सुबह 7:30 बजे से 11:30 बजे तक क्लास लगेगी. हाई और हायर सेकंडरी की क्लास 11:30 बजे से 4:30 बजे तक चलेगी. 


Chhattisgarh Board Result 2022: इस तारीख तक जारी हो सकता है छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट, जानिए क्या है ताजा अपडेट


भीषण गर्मी का प्रकोप


पिछले कुछ सालों में देखा गया है कि भीषण गर्मी अप्रैल महीने शुरू होती थी. लेकिन इस वर्ष अभी से भीषण गर्मी पड़ने लगी है. शिक्षा विभाग अप्रैल में टाइमिंग में बदलाव करती थी पर इस वर्ष जल्दी स्कूल टाइमिंग बदलाव किया गया है. मौसम विभाग ने चेतावनी भी जारी किया है कि मार्च में ही तापमान 40 डिग्री तक पहुंच सकता है. रायपुर बिलासपुर और दुर्ग संभाग में भीषण गर्मी का प्रकोप शुरू हो गया है.


बच्चों के गर्मी छुट्टी में कटौती


पिछले 2 साल से कोरोना के चलते बच्चों की पढ़ाई काफी प्रभावित हुई है. इसलिए स्कूल शिक्षा विभाग कोर्स पूरा करने के लिए शैक्षणिक सत्र को बढ़ाने का पहले ही आदेश जारी कर चुकी है. आपको बता दें कि पहले अप्रैल में सामान्य कक्षाओं के परीक्षा खत्म होने के बाद छुट्टियां शुरू हो जाती थी और 1 मई से 16 जून तक बच्चों की गर्मी छुट्टी होती है लेकिन इस वर्ष 14 मई तक क्लास लगेंगी. गर्मी की छुट्टी 15 मई से 15 जून तक रहेगी.


इसे भी पढ़ें:


Coal Crisis: कोयला संकट पर छत्तीसगढ़-राजस्थान के सीएम की बैठक, ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी बोले- जल्द होगा फैसला