Raipur News: 10वीं पास युवाओं के लिए निजी कंपनियों में नौकरी के बंपर मौके, निरक्षर भी कर सकते हैं आवेदन
Chhattisgarh News: निजी कंपनियों में नौकरी के लिए इच्छुक उम्मीदवार रायपुर स्थित पुराना पुलिस मुख्यालय जाकर आवेदन कर सकते हैं.
![Raipur News: 10वीं पास युवाओं के लिए निजी कंपनियों में नौकरी के बंपर मौके, निरक्षर भी कर सकते हैं आवेदन Raipur Chhattisgarh Job opportunity for youth District Employment Office organize placement camp ANN Raipur News: 10वीं पास युवाओं के लिए निजी कंपनियों में नौकरी के बंपर मौके, निरक्षर भी कर सकते हैं आवेदन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/05/7864a6a471a9a51087ffddd0044dfe041657002880_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के रायपुर (Raipur) में शिक्षित युवाओं के लिए निजी कंपनियों में रोजगार का अवसर हैं. इसमें 10वीं 12वीं पास युवाओं को 8 से 15 हजार रुपए तक की नौकरी मिलेगी. इसके लिए जिला रोजगार कार्यालय (Raipur District Employment Office) की तरफ से 6 जुलाई को प्लेसमेंट कैंप (Placement Camp) का आयोजन किया जा रहा है जिसमें युवा शामिल होकर नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं. योग्यता अनुसार चयन किया जाएगा.
रायपुर में 6 जुलाई को प्लेसमेंट कैंप
दरअसल जिला रोजगार और स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र द्वारा रायपुर के लोकल शिक्षित बेरोजगार युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है. जिला रोजगार कार्यालय की तरफ से बताया गया है कि नौकरी के लिए इच्छुक उम्मीदवार रायपुर के पुराना पुलिस मुख्यालय में जाकर आवेदन कर सकते हैं. इसमें निजी क्षेत्र के कई संस्थानों में 67 से अधिक पदों के लिए नौकरी है.
इन पदों के लिए मांगे गए आवेदन
निजी क्षेत्र के नियोजकों जावेरी बाजार रायपुर, मास्टो इंडस्ट्रीज प्राईवेट लिमिटेड और नई दुनिया समाचार पत्र, रायपुर द्वारा सेल्स एक्सीक्यूटीन, वाहन चालक, सुपरवाईजर, एकाउंटेंट, फेबिकेटर, पेन्टर, डिलीवरी बॉय, कम्प्यूटर टेक्नीशियन, हेल्पर, मैकेनिक-दो और तीन पहिया, सेल्समैन, सर्वेयर के पदों पर भर्ती की जायेगी. इन पदों के लिए 8 हजार से 15 हजार रुपये मासिक वेतन निर्धारित किया गया है.
निरक्षर भी कर सकते हैं आवेदन
जिला रोजगार कार्यालय की तरफ से बताया गया है कि नौकरी के लिए निरक्षर व्यक्ति भी आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा लेकर 10वीं, 12वीं और पहले भी काम कर चुके अनुभवी आवेदकों की भर्ती की जायेगी. इसके लिए योग्य और इच्छुक आवेदक 6 जुलाई को पुराने पुलिस मुख्यालय में आयोजित प्लेसमेंट कैंप में शामिल होकर इंटरव्यू दे सकते हैं. वहीं कोरोना संक्रमण को लेकर भी आवेदकों को निर्देश दिया गया है कि प्लेसमेंट कैम्प में आवेदकों को सामाजिक दूरी का पालन करते हुए शामिल होना अनिवार्य है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)