Chhattisgarh News: नौकरी के लिए दर दर भटकने वाले शिक्षित बेरोजगारों को लिए नौकरी का बड़ा अवसर आया है. छत्तीसगढ़ में पहली बार बड़े स्तर पर मेगा जॉब फेयर (Mega Job Fair) का आयोजन किया जा रहा है. इसमें एक साथ 46 हजार से अधिक पदों पर सीधी भर्ती होगी. इसके लिए अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना है. इस भर्ती के संबंध में रायपुर (Raipur) में बड़ी तैयारी की जा रही है.


46000 पदों पर भर्ती
दरअसल ये नौकरियां प्राइवेट सेक्टर के लिए हैं. रोजगार कार्यालय की तरफ से प्राइवेट सेक्टर (Private Sector) में शिक्षित बेरोजगारों को नौकरी दिलाई जाएगी. इसमें बड़ी बड़ी कंपनियों में रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं को काम मिलेगा. इस सीधी भर्ती में दिव्यांग अभ्यर्थियों को शामिल किया गया है. रोजगार कार्यलय की तरफ से इच्छुक युवकों के लिए ऑनलाइन लिंक भी जारी किया गया है. इस लिंक https://forms.gle/qw8z6hkboDAbRYWs7 पर 6 दिसम्बर तक निशुल्क आवेदन किए जा सकते हैं.


क्या होगी योग्यता 
विशेष रोजगार कार्यालय की उपसंचालक डॉ शशिकला अतुलकर ने बताया कि, आई.टी.आई, पॉलिटेक्निक, इंजिनियरिंग पास दिव्यांग आवेदकों को प्राथमिकता दी जायेगी. इसमें 8वीं, 10वीं, 12वीं, स्नातक, स्नाकोत्तर, आई.टी.आई., पॉलिटेक्निक और इंजिनियरिंग पास आवेदक शामिल हो सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के नंबर 0771-4044081 पर संपर्क किया जा सकता है.


इन सेक्टर में भर्ती
रोजगार कार्यालय की तरफ से बताया गया है कि रोजगार मेले के जरिए 9 बड़े प्राइवेट सेक्टर में शिक्षित बेरोजगारों की भर्ती की जाएगी. इन सेक्टरों में अपेरल, बैंकिंग और फायनेंसियल, आई.टी-आईटीईएस, हेल्थकेयर टूरिज्म एण्ड हॉस्पिटेलिटी, लॉजिस्टिक्स, मैन्यूफैक्चरिंग, रिटेल, सिक्योरिटी शामिल हैं. इन सभी सेक्टरों के लिए कुल 46 हजार 616 पदों पर भर्ती की जाएगी. हालाकि अभी केवल आवेदन मंगाए गए हैं. बाद में सीधी भर्ती की तारीख भी जारी की जाएगी.


Sardarshahar Bye-Election: कल होगी वोटिंग, यहां पर जाटों का वोट निर्णायक, राजू ठेहट की हत्या का दिख सकता है असर