Chhattisgarh Legislative Assembly session: छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू हो रहा है. इस बार विधानसभा में जमकर हंगामा होने के आसार हैं क्योंकि टी एस सिंह देव (TS Singh dev) के एक विभाग से इस्तीफा पत्र के बाद बीजेपी (BJP) सरकार को घेरने में जुटी है. विधानसभा में बीजेपी अविश्वास प्रस्ताव लेकर आएगी. हालाकि कांग्रेस (Congress) के पास 71 विधायकों का बहुमत है इसके बावजूद बीजेपी अविश्वास प्रस्ताव लेकर आएगी.
दिवंगत नेताओं को दी जाएगी श्रद्धांजलि
दरअसल बुधवार को मानसून सत्र की शुरुआत के दिन पूर्व लोकसभा सांसद चक्रधारी सिंह और पूर्व विधायक भजन सिंह निरंकारी को श्रद्धांजलि दी जाएगी. इसके बाद प्रश्नोत्तर काल में वन विभाग, ऊर्जा ,नगरीय प्रशासन और खनिज विभाग से सवाल पूछे जाएंगे. इसके बाद शासकीय पत्रों को पटल में रखा जाएगा. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विद्युत अधिनियम, 2003 (क्रमांक 36 सन् 2003) की धारा 104 की उपधारा (4) की अपेक्षानुसार छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत नियामक आयोग का वार्षिक लेखा प्रतिवेदन वित्तीय वर्ष 2020-21 पटल पर रखेंगे.
Surajpur News: 'प्यारे' हाथी के खौफ से उड़ी दर्जनों गांव की नींद, छह घरों को तोड़कर चट कर गया अनाज
विधानसभा में BJP का अविश्वास प्रस्ताव
मानसून सत्र के पहले दिन कैबिनेट मंत्री टी एस सिंहदेव के पंचायत विभाग छोड़ने को लेकर लिखे गए पत्र पर हंगामे के आसार हैं. बीजेपी पहले से ही इस मामले में अक्रामक मोड में नजर आ रही है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि साढ़े तीन साल में पंचायत मंत्री काम नहीं कर पा रहे हैं. 8 लाख लोगों को मकान नहीं दे पाए. इस सरकार ने जनता का विश्वास खो दिया है. ऐसे समय में अविश्वास प्रस्ताव लाएंगे इसपर चर्चा होनी चाहिए.
विपक्ष का पहले दिन 3 ध्यानाकर्षण
इसके अलावा सत्र के पहले दिन 3 ध्यानाकर्षण हैं. इसमें रेणु जोगी, पुन्नूलाल मोहले और संतराम नेताम के अलग अलग मामले में ध्यानाकर्षण है. कांग्रेस की विधायक रेणु जोगी ने रायपुर में puno इंडोर एडवेंचर और ट्रैम्पोलिन पार्क में आने वाले लोगों के साथ सुरक्षा के अभाव में दुर्घटनाएं घटित होने के मामले में नगरीय प्रशासन मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगी. गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र 20 से 27 जुलाई तक आयोजित है. इस बार के मानसून सत्र में केवल 6 बैठकें होंगी.