Chhattisgarh Weather News: छत्तीसगढ़ में मानसून के लौटने के बात ठंड ने दस्तक दे दी है. तापमान में गिरावट (Chhattisgarh Weather Update) दर्ज किया जा रहा है. नवंबर का महीना जितना आगे बढ़ रहा है उतना तापमान गिरता जा रहा है. राजधानी रायपुर (Raipur Weather Update) में सुबह सुबह कोहरे नजर आ रहे हैं. चलिए जानते हैं इस नवंबर महीने में ठंड का कितना असर होता है और पिछले सालों के क्या रिकॉर्ड हैं.


नवंबर में ठंड बढ़ने की संभावना
दरअसल प्रदेश के 5 संभागों में से बस्तर और सरगुजा संभाग (Surguja Division) में सर्वाधिक ठंड पड़ती है. इसके अलावा बिलासपुर संभाग (Bilaspur Division) के पेंड्रा इलाके में पारा पूरे प्रदेश में सबसे नीचे गिर जाता है. इस बार भी नवंबर महीने में तापमान में गिरावट नजर आ रही है. पिछले 24 घंटे के दौरान दुर्ग जिले में सर्वाधिक तापमान 32.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. पूरे प्रदेश सबसे कम तापमान बस्तर संभाग के नारायणपुर जिले में दर्ज किया गया. नारायणपुर में तापमान 11.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है. वहीं अन्य जिलों में न्यूनतम तापमान 1 से 3 डिग्री तक नीचे गिरा है.


रायपुर में न्यूनतम तापमान का रिकॉर्ड
रायपुर जिले में अबतक नवंबर महीने में रहे तापमान के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो, इस माह में औसत अधिकतम तापमान 30.2 डिग्री सेल्सियस और औसत न्यूनतम तापमान 16.0 डिग्री सेल्सियस रहता है. अबतक के मौजूद आंकड़ों के अनुसार रायपुर में  सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान 02 नवम्बर 1935 को 35.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था. 22 नवम्बर 1883 को सबसे कम न्यूनतम तापमान 8.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.


पेंड्रा रोड में न्यूनतम 14.4 डिग्री तापमान
पेंड्रा रोड के तापमान की बात करें तो इस माह में औसत अधिकतम तापमान 27.7 डि.से. और औसत न्यूनतम तापमान 14.4 डि.से. रहता है. मौसम विभाग के पास मौजूद आंकड़ों के अनुसार पेंड्रा रोड में उच्चतम अधिकतम तापमान 04 नवम्बर 2001 को 33.5 डि.से. रिकॉर्ड किया गया और 21 नवम्बर 1926 को निम्नतम न्यूनतम तापमान 6.1 डि.से. दर्ज किया गया था


जगदलपुर में न्यूनतम 5.6 डिग्री तापमान
इसी तरह जगदलपुर के तापमान के बारे में बात करें तो इस माह में औसत अधिकतम तापमान 29.3 डि.से. और औसत न्यूनतम तापमान 15.2 डि.से. रहता है. जगदलपुर में उच्चतम अधिकतम तापमान 15 नवम्बर 2009 को 34.1 डि.से. रिकॉर्ड किया गया और 30 नवम्बर 1912 को निम्नतम न्यूनतम तापमान 5.6 डि.से. दर्ज किया गया है.


तापमान में गिरावट का दौर लागातार जारी 
ये पुराने आंकड़े हैं लेकिन आज के मौसम के बारे में बात करें तो रोजाना तापमान में गिरावट का दौर जारी है. रायपुर मौसम विभाग के विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि उत्तर से शुष्क और ठंडी हवा का आगमन प्रदेश में लगातार जारी है. इसके चलते राज्य का मौसम शुष्क रहने की सम्भावना है और न्यूनतम तापमान में गिरावट का दौर लगातार जारी रहने की सम्भावना है.


Surguja में सनसनीखेज वारदात: पिता ने डेढ़ साल के बेटे को फांसी पर लटकाया, खुद लटका तो टूट गया फंदा, फिर...