देशभर में जरूरतमंद के खाने के लिए बड़ी संख्या में लंगर लगते हैं. इसमें जरूरतमंद लोगों को निशुल्क भोजन बांटा जाता है. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में भी सिख समुदाय के लोग समय समय पर लंगर लगाते हैं लेकिन राज्य में पहली बार दवाई का लंगर खोला गया है. यहां जरूरतमंद लोगों की निशुल्क दवाई उपलब्ध कराई जाएगी. इसमें सर्दी, बुखार, जैसे बीमारियों के इलाज की दवाई उपलब्ध होगी.
सिख समुदाय करेगा संचालन
दरअसल राजधानी रायपुर (Raipur) के देवेंद्र नगर में दवाई का लंगर का खोला गया है. यहां पर जरूरतमंद लोगों की निशुल्क दवाई का वितरण किया जाएगा. इसका संचालन रायपुर के सिख समुदाय द्वारा किया जा रहा है. इसमें अहम भूमिका निभाने वाले छत्तीसगढ़ हाऊसिंग बोर्ड के अध्यक्ष और विधायक कुलदीप जुनेजा हैं. ये वही विधायक हैं जो रायपुर में एक्टिवा वाला विधायक के नाम से वायरल हुए थे. इस बार दवाई का लंगर लगाकर चर्चा में आ गए हैं.
कहां खोला गया दवा का लंगर
यहां जो भी जरूरतमंद व्यक्ति जरूरी दवाई लेने के लिए पैसे नहीं जुटा पाते हैं वे देवेंद्र नगर चौक पर बने दवाई के लंगर से दवाई ले सकते हैं. यहां सभी जरूरी दवाईयां रखी जाएंगी. विधायक कुलदीप जुनेजा ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 2 दिन पहले ही राजधानी रायपुर के जोन क्रमांक 3 में दवाई का लंगर दवाखाना का शुभारंभ किया है. यहां दवाई के साथ एक्सपर्ट डॉक्टरों द्वारा निःशुल्क चिकित्सकीय परामर्श की सुविधा भी उपलब्ध करायी जाएगी.
सीएम भूपेश बघेल ने क्या कहा
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कार्यक्रम में नागरिकों से भेंट-मुलाकात करते हुए कहा कि, प्रदेश के समग्र विकास के लिए हर अंचल के साथ-साथ नगरों की सुव्यवस्थित और सुनियोजित विकास के लिए निरंतर कार्य हो रहे हैं. इस कड़ी में नगरीय निकायों में नागरिकों की सुविधाओं का तेजी से विस्तार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि ‘दवाई का लंगर‘ निःशुल्क दवाखाना का संचालन बेहतर पहल है. इससे लोगों को लाभ मिलेगा.