Chhattisgarh Covid News: छत्तीसगढ़ में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ता ही जा रहा है. पिछले पांच महीने में पहली बार एक दिन में 600 से ज्यादा पॉजिटिव मरीज (Coronavirus Positive Cases) मिले है. इससे राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 3 हजार के पार हो गई है. इसके अलावा सबसे अहम कोरोना पॉजिटिविटी दर (Coronavirus Positivity Rate) है जो बढ़कर 4.09 प्रतिशत पर आ गई है. हालांकि राहत की बात ये है की बुधवार को 373 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं.
रायपुर-दुर्ग में ज्यादा मामले
दरअसल स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार का कोरोना मेडिकल बुलेटिन जारी किया है. इसके अनुसार बुधवार को 15 हजार 486 सैंपल की जांच में 633 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इससे प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर बढ़कर 4.09 प्रतिशत हो गई है. बुधवार को मिले नए मरीजों में सबसे अधिक केस रायपुर और दुर्ग जिले से सामने आए. रायपुर में 116 और दुर्ग में 93 पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है.
कहां कितने मामले आए सामने
पिछले 24 घंटे में स्वास्थ्य विभाग को राज्य के 27 जिलों में कोरोना पॉजिटीव मरीज मिले हैं. जिलेवार आंकड़ों की बात करें तो कोरबा से 45, राजनांदगांव से 58, बलौदाबाजार से 19, रायगढ़ से 26, बालोद, बेमेतरा और बिलासपुर से 38-38, जांजगीर-चांपा से 39, जशपुर और महासमुंद से 14-14, सुकमा से 01, कोंडागांव और नारायणपुर से 02-02, बीजापुर से 03, कांकेर से 04, गरियाबंद, बलरामपुर और गौरेला पेंड्रा मरवाही से 05-05, मुंगेली से 06, कोरिया से 07, सूरजपुर से 08, बस्तर से 09, कबीरधाम से 10, धमतरी से 12 और सरगुजा से 16 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं.
इन जिलों में बढ़ रहा खतरा
छत्तीसगढ़ के 9 जिलों में कोरोना संक्रमण ज्यादा फैल रहा है. दुर्ग और रायपुर जिला कोरोना का हॉटस्पॉट बना हुआ है. यहां रोजाना नए मरीजों की संख्या बढ़ रही है. पूरे प्रदेश में दुर्ग जिले में सबसे अधिक पॉजिटिव मरीज हैं. वहीं रायपुर में 566 संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है. अन्य जिलों की बात करें तो राजनांदगांव 341, बालोद 151, बेमेतरा 160, बलौदा बाजार 147, महासमुंद 98, बिलासपुर 169, कोरबा 199 और जांजगीर चांपा जिले में 165 एक्टिव मरीज हैं. इसके बाद कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 3303 हो गई है.