(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Raipur News: रायपुर में एक नवंबर से होगा नेशनल ट्राइबल डांस फेस्टिवल, देश-विदेश के 1500 कलाकार लेंगे हिस्सा
छत्तीसगढ़ नेशनल ट्राइबल डांस फेस्टिवल में दो थीम रखी गई है. पहली थीम है फसल कटाई पर होने वाले आदिवासी नृत्य और दूसरी थीम आदिवासी परम्पराएं और रीति-रिवाज है.
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में इस साल देश विदेश के आदिवासी कलाकार की बड़ी प्रतियोगिता होने वाली है. रायपुर में एक नवंबर से तीन नवंबर तक नेशनल ट्राइबल डांस फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा. यहीं पर राज्योत्सव का भी आयोजन होगा. इसके लिए बड़े स्तर में तैयारी अभी से शुरू हो गई है. वहीं राज्य सरकार विजेताओं के लिए प्राइज मनी भी एलान कर दिया है. दरअसल इस बार आदिवासी नृत्य महोत्सव में दो थीम रखी गई है. पहली थीम है फसल कटाई पर होने वाले आदिवासी नृत्य और दूसरी थीम आदिवासी परम्पराएं और रीति-रिवाज है.
विजेताओं को कुल 20 लाख रुपये के पुरस्कारों का वितरण किया जाएगा. पहले स्थान के लिए 05 लाख रुपये, दूसरे स्थान के लिए 03 लाख रुपये और तीसरे स्थान के लिए 02 लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा.
इस बार बड़ी संख्या में विदेशी कलाकार आएंगे
ये आयोजन रायपुर के साइंस कॉलेज ग्राउंड में किया जाएगा. भव्य महोत्सव में 9 देशों के जनजातीय कलाकारों सहित 28 राज्य और 8 केंद्र शासित प्रदेशों के 1500 से अधिक कलाकार भाग लेंगे. पिछले साल भी इसी ग्राउंड पर ट्राइबल डांस फेस्टिवल का आयोजन हुआ था. इस बार बड़े स्तर में तैयारी की जा रही है, क्योंकि बड़ी संख्या में विदेशी कलाकार भी इस आयोजन में हिस्सा ले रहे है.
पिछले साल बेलारूस और युगांडा के कलाकार आए थे
गौरतलब कि राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में हिस्सा लेने के लिए पिछले साल देश के 25 राज्यों के 1400 से अधिक कलाकारों ने हिस्सा लिया था. इसमे श्रीलंका, बेलारूस, युगांडा, बांग्लादेश सहित छः से अधिक देशों के मेहमान कलाकारों ने अपने देश की कला-संस्कृति पर आधारित प्रस्तुति दी थी. फिलहाल, इस साल किस-किस देश के कलाकार आ रहे हैं इसकी जानकारी अभी नहीं मिली है लेकिन इस साल 9 देश के कलाकार शामिल हो रहे हैं.