Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ इस साल 1 नवंबर को अपना 22वां राज्य स्थापना दिवस (Chhattisgarh Foundation Day) मनाएगा. इस अवसर को राज्य सरकार (Government of Chhattisgarh) बड़े धूमधाम से मानने जा रही है. 1 नवंबर से राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव और राज्य अलंकरण समारोह एक साथ मनाया जाएगा. एक से 3 नवंबर तक रायपुर (Raipur) के साइंस कॉलेज ग्राउंड (Science College Ground) में भव्य आयोजन किया जाएगा. इसके लिए बुधवार को मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने मंत्रालय में अधिकारियों के साथ बैठक कर जरूरी निर्देश दिए हैं.


राज्योत्सव एक नवम्बर से तीन नवम्बर तक
दरअसल रायपुर में बुधवार को मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने डीजीपी अशोक जुनेजा की मौजूदगी में अधिकारियों की बैठक ली है. राज्योत्सव की जरूरी तैयारियों को लेकर संस्कृति विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. इस दौरान मुख्य सचिव ने कहा है कि एक नवंबर को राज्य अलंकरण समारोह में विभिन्न विभागों द्वारा प्रदान किए जाने वाले सम्मान और पुरस्कारों के संबंध में सभी आवश्यक जानकारी 15 अक्टूबर तक सामान्य प्रशासन विभाग को प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं.


Bastar News: छत्तीसगढ़ में गायब होने के कगार पर पहुंची वन भैंसें, वन विभाग के अधिकारी नहीं ले रहे सुध


मुख्य सचिव ने अधिकारियों के साथ की बैठक 
हर साल की तरह इस साल भी देशभर के ट्राइबल कल्चर को एक मंच दिया जाएगा. देश के सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के आदिवासी कलाकारों को छत्तीसगढ़ आने का न्योता दिया जाएगा. इसके लिए राज्य के जनप्रतिनिधियों को जिम्मेदारी दी जाएगी. नेता अलग-अलग राज्य जाकर न्योता देंगे. इसको लेकर मुख्य सचिव ने कहा कि राज्योत्सव स्थल साईंस कॉलेज मैदान में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं और तैयारियां करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं. समारोह आयोजन समन्वय समिति का जल्द गठन करने के निर्देश भी दिए गए. राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में शामिल होने के लिए भारत के सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के कलाकारों को आमंत्रित किया जाएगा.


साइंस कॉलेज मैदान में होगा भव्य आयोजन
इसके अलावा मुख्य सचिव ने अधिकारियों को राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव के प्रतिभागी कलाकारों के ठहरने की व्यवस्था के संबंध में सभी आवश्यक तैयारियां अभी से शुरू करने के निर्देश दिए हैं. महोत्सव के दौरान यातायात व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था, पेयजल, अग्निशमन दल, शौचालय इत्यादि की व्यवस्था करने के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों को नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी.


Chhattisgarh Politics: सड़क को लेकर कांग्रेस और बीजेपी आमने-सामने, रमन सिंह ने सीएम भूपेश से पूछा ये बड़ा सवाल