(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Chhattisgarh Open School Exams 2023: छत्तीसगढ़ ओपन स्कूल परीक्षा का टाइम टेबल जारी, जानें कब से होंगी 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ ओपन स्कूल 10वीं और 12वीं की परीक्षा सुबह 8:30 बजे शुरू होगी और 11:45 बजे तक चलेगी. परीक्षा की समय सारणी विभाग की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है.
Chhattisgarh Open School Class 10 & 12 Exams Time Table Released: छत्तीसगढ़ में 10वीं और 12 वीं बोर्ड के बाद अब राज्य ओपन स्कूल की परीक्षाओं के लिए टाइम टेबल (Chhattisgarh Open School Exams 2023) जारी कर दिया गया है. ओपन में 12वीं की परीक्षा 28 मार्च से शुरू होगी और 10वीं की परीक्षा एक अप्रैल से शुरू हो रही है. ये परीक्षाएं 2 मई 2023 तक चलेंगी. इसके लिए छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल की तरफ से पूरी गाइडलाइन जारी कर दी गयी है. दरअसल इस साल 12वीं की परीक्षा पहले शुरू हो रही है. इसके बाद 10 वीं ओपन बोर्ड की परीक्षा होगी. मंगलवार को छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल के सचिव प्रो वीके गोयल ने इसके लिए आदेश जारी कर दिया है.
क्या होगा परीक्षा का समय
आदेश के अनुसार 10वीं और 12वीं की परीक्षा सुबह 8:30 बजे शुरू होगी और 11:45 बजे तक चलेगी. परीक्षा की समय सारणी विभाग की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है. जल्द ही छात्रों को प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा. इसके साथ परीक्षा केंद्रों की जानकारी भी दी जाएगी. पिछले साल 1 लाख 16 हजार छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे. इस साल भी एक लाख के आस पास ही छात्र परीक्षा में शामिल हो सकते हैं.
12वीं का टाइम टेबल
12वीं की परीक्षा 28 मार्च से शुरू होगी. सबसे पहले गृह विज्ञान का पेपर होगा, इसके बाद 31 मार्च को रसायन विज्ञान, 3 अप्रैल को जीव विज्ञान, 8 अप्रैल को लेखांकन, 10 अप्रैल को भौतिकी, 12 अप्रैल को हिंदी, 15 अप्रैल को अर्थशास्त्र, 18 अप्रैल को गणित, 19 अप्रैल को राजनीति, 24 अप्रैल को अंग्रेजी, 27 अप्रैल को भूगोल, 28 अप्रैल को वाणिज्य और 2 मई को इतिहास का पेपर होगा.
10वीं का टाइम टेबल
10 वीं की परीक्षा 1 अप्रैल से शुरू हो रही है. टाइम टेबल के अनुसार पहला पेपर विज्ञान का होगा, 8 अप्रैल को गणित, 11 अप्रैल को अंग्रेजी, 13 को विज्ञान, 18 अप्रैल को व्यवसाय अध्ययन, 20 को सामाजिक विज्ञान, 26 अप्रैल को हिंदी, 28 अप्रैल को संस्कृत, 1 मई को अर्थशास्त्र और 2 मई को मराठी और उर्दू विषय की परीक्षा होगी.