Chhattisgarh News: PM किसान सम्मान निधि में बड़ा बदलाव, जल्द करा लीजिए ये काम नहीं तो कट जाएगा नाम
Chhattisgarh News: 31 मार्च तक जिन किसानों द्वारा ई-केवाईसी नहीं किया जाएगा तो पीएम किसान सम्मान निधि की राशि नहीं जारी की जाएगी. सरकार ने फर्जीवाड़े को रोकने के लिए बड़ा कदम उठाया है.
Chhattisgarh News: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में एक बड़ा बदलवा किया गया है. किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) की 11वीं किश्त लेने के लिए किसानों को अब ई-केवाईसी (e-KYC) करवाना होगा. इसके लिए अंतिम तारीख भी तय की गई है. जिसके अनुसार अब 31 मार्च तक लाभार्थियों को ई-केवाईसी करना होगा. इससे छत्तीसगढ़ के लाखों किसानों पर भी असर पड़ेगा. दरअसल भारत सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में पंजीकृत सभी किसानों को पीएम किसान पोर्टल में ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य कर दिया गया है. 31 मार्च तक जिन किसानों द्वारा ई-केवाईसी नहीं किया जाएगा तो पीएम किसान सम्मान निधि की राशि नहीं जारी की जाएगी. सरकार ने फर्जीवाड़े को रोकने के लिए बड़ा कदम उठाया है.
फर्जीवाड़ा रोकने के लिए
रायपुर के कृषि विभाग के उप संचालक राजेन्द्र कुमार कश्यप ने बताया कि शासन द्वारा पीएम किसान योजना का लाभ सही पात्र किसानों को देने और फर्जीवाडे को रोकने के लिए ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य कर दिया गया है. इसके लिए पीएम किसान पोर्टल पर भी ई-केवाईसी अपडेट के लिए ऑप्शन दिया गया है. अधिकारी ने आगे यह भी बताया कि आधार कार्ड नंबर का सत्यापन ई-केवाईसी नहीं कराने वाले किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि की आगामी किश्त की राशि जारी नहीं की जाएगी.
Uttarakhand Election: नतीजों से पहले हरीश ने दिया बड़ा संकेत, कहा- इन नेताओं का ले सकते हैं सहयोग
कैसे करें ई-केवाईसी
ई-केवाईसी कराने के लिए पंजीकृत किसान खुद पीएम किसान पोर्टल पर जाकर अपने आधार कार्ड नंबर का सत्यापन करा सकते है या लोक सेवा केन्द्र, ग्रामीण च्वाईस सेंटर के माध्यम से भी सत्यापन करवा सकते हैं. किसान पोर्टल में ई-केवाईसी अपडेट के लिए ऑप्शन दिया गया है. पात्र किसान पोर्टल में ई-केवाईसी 31 मार्च तक कर सकते है.
राज्य के 30 लाख किसान हैं
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए साल के अवसर पर किसानों को 10वीं किस्त जारी किया था. योजना के तहत किसानों को 2-2 हजार रुपए ट्रांसफर किए गए हैं. आपको बता दें की देशभर में 12 करोड़ से अधिक किसान रजिस्टर्ड हैं. इसमें छत्तीसगढ़ के करीब 30 लाख किसान शामिल हैं.