Chhattisgarh News: आम आदमी पहले से ही महंगाई की मार झेल ही रहा था. अब रसोई में काम आने वाली सामग्रियों के दाम भी बढ़ने वाले है. इसमें डिब्बा या पैकेट बंद सामग्री पर 5 प्रतिशत का जीएसटी (GST) लगने जा रहा है. इससे अब पनीर, दही, लस्सी, सूखा मखाना, सोयाबीन, गेहूं, पोहा, मुरमुरा, गुड़ और अन्य अजान के दाम 18 जुलाई से बढ़ जाएंगे.


18 जुलाई से बढ़ेंगे दाम
दरअसल हालही में हुए जीएसटी काउंसिल की बैठक में डिब्बा या पैकेट वाली सामग्रियों पर टैक्स की छूट को समाप्त कर दिया गया है. अब इन सामग्रियों के दाम के साथ 5 प्रतिशत जीएसटी भी जुड़ जाएगा. इससे 100 रुपए की सामग्री अब आपको 105 रुपए में मिलेगी. यानी आम जनता को महंगाई की दोहरी मार झेलनी पड़ेगी. पहले तो पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े इससे जनता का जेब कट ही रहा है. अब जेब में बचा खुचा पैसा भी 5 प्रतिशत जीएसटी में कट जाएगा.


Balod News: भारी बारिश के बाद घरों में घुसा बाढ़ का पानी, सामुदायिक भवन में रह रहे लोग


व्यापारियों की बढ़ेगी मुसीबत 
रायपुर के सबसे बड़े अनाज बाजार गोल बाजार के व्यापारियों ने जीएसटी काउंसिल के फैसले का विरोध किया है. व्यापारी सतीश जैन ने कहा कि रसोई की लगभग सभी सामग्री अब जीएसटी के दायरे में आ जाएगी. इसके अलावा सभी के दाम पहले से ज्यादा हो जाएंगे. इससे आम जनता को भारी नुकसान होगा. छोटे दुकानदार को भी इससे नुकसान होगा. जो गुड़ और मुरमुरा बेचने वाले है अब उनको भी जीएसटी नंबर लगेगा. उनका काम पहले से ज्यादा पेचीदा हो जाएगा. 


विधायकों को चैंबर का पत्र
रायपुर गोल बाजार में अभी दाम स्थिर हैं लेकिन कल से यहां दुकानदार 5 प्रतिशत जीएसटी के साथ सामग्रियों की बिक्री करेंगे. पोहा 40 रुपए किलो में बिकता है उसके दाम अब 2 से 3 रुपए बढ़ जाएंगे. इसी तरह अन्य सामग्री जो जीएसटी के दायरे में आ रही है इन सबके दाम 2 से 3 रुपए तक बढ़ जाएंगे. व्यापारी सतीश जैन ने कहा कि पहले अनाज पर टैक्स नहीं लगता था. सरकार के फैसले के विरोध में चैंबर ने राज्य के सभी विधायकों को पत्र लिखा है. चैंबर का कहना है कि केंद्र सरकार इस फैसले को वापस ले.


अभी कितना है दाम
200 ग्राम पनीर 82 रुपए, खट्टा दही पैकेट 13 रुपए, लस्सी पैकेट 15 रुपए, 1 किलो गेहूं आटा 35 रुपए और 5 किलों आटा 160 से 170 रुपए, सोयाबिन पैकेट 10 रुपए,  गुड़ 1 किलो 50 रुपए है. सोमवार से जीएसटी के दायरे में आने से इन सभी सामग्रियों के दाम 2 से 3 रुपए बढ़ जाएंगे.


Chhattisgarh Politics News: टीएस सिंहदेव के मंत्री पद से इस्तीफा देने पर बोले सीएम बघेल- 'मुझे नहीं मिला है पत्र, फोन भी नहीं लगा'