Raipur News: 19 महीने बाद विजेंदर सिंह की जोरदार वापसी, घाना से आए बॉक्सर को 2 मिनट 17 सेकेंड में चटायी धूल
Chhattisgarh News: इस मौके पर CM भूपेश बघेल भी पहुंचे. अक्सर कुर्ता पायजामा में दिखने वाले सीएम डेनिम शर्ट और पैंट में दिखे. दर्शकों की भीड़ उनकी इस लुक पर फिदा हो गई.
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर (Raipur) में पहली प्रोफेशनल बॉक्सिंग का रोमांच दिखा. राजधानी के बलवीर सिंह जुनेजा स्टेडियम में बुधवार की शाम बॉक्सिंग के कई बड़े मुकाबले हुए. इसमें प्रोफेशनल मुक्केबाज विजेंदर सिंह (Boxer Vijender Singh) और घाना से आए एलियासु सुले का मैच हुआ. विजेंदर सिंह ने उन्हें दूसरे ही राउंड में परास्त कर दिया. इस मुकाबले को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) खुद देखने आए थे. स्टेडियम में पहली बार हुए बॉक्सिंग मैच में खेल प्रेमियों का गजब का उत्साह दिखा.
विजेंदर सिंह ने 13-1 से जीत हासिल की
दरअसल रायपुर में बुधवार की शाम बॉक्सिंग देखने वालों की भीड़ लगी थी. इंडोर स्टेडियम में हजारों की संख्या में बॉक्सिंग देखने के लिए खेल प्रेमी पहुंचे थे. द जंगल रंबल के 5 मुकाबले हुए. इसमें सबसे खास मुकाबला विजेंदर सिंह और अफ्रीका के घाना से आए एलियासु सुले का रहा. इस मैच में विजेंदर सिंह ने अपने तगड़े पंच से एलियासु सुले को मात दी. द जंगल रंबल के पांचवें और इस आखिरी मुकाबले में उन्होंने केवल 2 मिनट 17 सेकेंड में ही एलियास को धूल चटा दी. विजेंदर सिंह ने दूसरे ही राउंड में 13-1 से जीत हासिल कर ली.
प्रतियोगिता में 6-6 राउंड के 5 मुकाबले
लाइट वेट ग्रुप में पहला मुकाबला अमेय नितिन और असद आसिफ खान के बीच हुआ. इस मुकाबले में असद ने बाजी मारी. दूसरा मुकाबला आशीष शर्मा और कार्तिक सतीश कुमार के बीच हुआ, जिसमें कार्तिक सतीश कुमार विजेता घोषित किए गए. तीसरा मैच शैकोम और गुरप्रीत सिंह के बीच हुआ. इस मैच में गुरप्रीत सिंह विजेता बने. मुक्केबाजी का चौथा मुकाबला सचिन नौटियाल बनाम फैजान अनवर के बीच हुआ. इस फाइट एक मिनट 17 सेकेंड में ही सचिन नौटियाल से फैजान अनवर ने जीत लिया.
सीएम बघेल डेनिम शर्ट में आए नजर
रायपुर में पहली बार अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाजी मुकाबले 'द जंगल रंबल' का आयोजना किया गया था. इस मौके पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी पहुंचे. अक्सर कुर्ता पायजामा में दिखने वाले मुख्यमंत्री डेनिम शर्ट और पैंट में दिखे. दर्शकों की भीड़ मुख्यमंत्री की इस लुक पर फिदा हो गई. दर्शक दीर्घा से एक युवक ने मुख्यमंत्री को तारीफ में आवाज भी लगा दी. युवक ने छत्तीसगढ़ी में कहा कि कका आज भारी स्मार्ट लगत हस. इसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हाथ हिलाकर युवक का अभिवादन किया. वहीं इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा प्रोफेशनल मुक्केबाजी छत्तीसगढ़ को खेलगढ़ में बदलने का माध्यम बनेगी. छत्तीसगढ़ को एक खेल राज्य खेलगढ़ के रूप में स्थापित करने का प्रयास जारी है.
Surguja News: सरगुजा में हाथियों का ऐसा खौफ, घर छोड़कर राहत केंद्र में रात गुजार रहे लोग