छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर (Raipur) में लुटेरों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है. यहां एक व्यापारी के साथ मारपीट कर लुटेरों ने 50 लाख रुपये लूट लिया. घायल व्यापारी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके बाद आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल किया. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है.
कैसे दिया वारदात को अंजाम
यह घटना सोमवार की रात धमतरी रोड पर स्थित डूमरतराई थोक मंडी से कुछ ही दूरी पर हुई है. रात में व्यापारी नरेंद्र खेतपाल अपनी दुकान बंद करके घर लौट रहा था. वह अपने साथ अनाज लेन देन की रकम लेकर स्कूटर से घर वापस जा रहा था. इसी बीच 3 बाइक पर सवार बदमाश नरेंद्र खेतपाल को बीच रास्ते में रोककर पैसे लूटने की कोशिश करने लगे. वे पैसे नहीं लूट पाए तो डंडे से व्यापारी के सिर पर हमला कर दिया. इससे व्यापारी घायल हो गया और बदमाश पैसे लूटकर फरार हो गए. बताया जा रहा है कि बैग में करीब 50 लाख रुपए थे.
Chhattisgarh News: बातचीत की अपील पर नक्सलियों ने दिया ये जवाब, कहा- अड़ियल है भूपेश सरकार का रवैया
व्यापारी के बेटे ने क्या बताया
व्यापारी नरेंद्र के बेटे किशन ने मीडिया से बातचीत में बताया कि 3 बाइक पर 6 से 9 लोग सवार थे. वे लगातार पापा का पीछा कर रहे थे और मिंटू पब्लिक स्कूल के पास उन्हें घेरकर हमला कर दिया. इससे पापा सड़क पर गिर गए और बदमाश पैसे का बैग लेकर फरार हो गए. इसके बाद पापा ने कॉल करके बुलाया तब उन्हें घायल अवस्था में पचपेड़ी नाका के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. बता दें कि इस घटना को लेकर रायपुर पुलिस अलर्ट मोड पर है.
पुलिस कर रही है तलाश
शुरुआती पूछताछ में नरेंद्र खेतपाल ने पुलिस को बताया है कि, लुटेरे सामान्य कद काठी के थे. वे मिक्स छत्तीसगढ़ी बोल रहे थे. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये गैंग स्थानीय हो सकता है. फिलहाल पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज भी मिला है जिसमें बदमाश शहर की ओर बाइक से जाते हुए नजर आ रहे है. 3 बाइक पर 6 लोग सवार थे. सभी ने अपना चेहरा कपड़े से ढक रखा था. बाइक का नंबर भी अंधेरा होने की वजह से स्पष्ट नहीं हो पा रहा है. वहीं पुलिस का कहना है कि व्यापारी ने शिकायत की है. उनके बताए अनुसार 50 लाख रुपए की लूट हुई है. बदमाशों की तलाशी शुरू कर दी गई है. सीसीटीवी कैमरे की मदद ली जा रही है.